रोल्स रॉयस ने तोड़ा 117 साल का रिकॉर्ड, 2021 में की सबसे ज्यादा बिक्री
ब्रिटेन की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी रोल्स रॉयस के लिए पिछला साल काफी शानदार रहा। कंपनी ने 2021 में बंपर बिक्री करते हुए अपने 117 साल के बिक्री के रिकॉड को तोड़ दिया और कुल 5,586 यूनिट्स की बिक्री की। खास बात यह है कि इनपुट लागतों में बढ़ोतरी और सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद कंपनी ने इतनी शानदार बिक्री दर्ज की है। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
कैसी रही पिछले साल की बिक्री ?
पिछले साल कंपनी ने कुल 5,586 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिससे इसे सालाना आधार पर 50 प्रतिशत की बढ़त मिली है। ये यूनिट्स अमेरिका, एशिया-प्रशांत और चीन के अधिकांश क्षेत्रों के साथ-साथ दुनियाभर के कई देशों में बेची गई। इसमें सबसे ज्यादा बिक्री घोस्ट कूपे और 2.6 टन के कलिनन SUV की रही। वहीं, कार निर्माता ने 2021 में लगभग 16 लाख यूनिट्स का उत्पादन किया।
चुनौतीपूर्ण साल रहा 2021- CEO
रोल्स रॉयस के CEO टॉर्स्टन मुलर-ओटवोस ने एक बयान में कहा, "मुझे नहीं लगता कि कोई भी मुझसे असहमत होगा कि 2021 व्यवसायों के लिए सबसे अस्थिर, अप्रत्याशित और चुनौतीपूर्ण वर्ष था।" उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई रोल्स-रॉयस घर लाना चाहता है, तो यह काफी इंतजार की बात होगी। यदि आप आज एक रोल्स-रॉयस ऑर्डर करते हैं, तो आप अब से लगभग एक साल बाद इसकी डिलीवरी लेने की उम्मीद करेंगे।
सालाना आधार पर हुआ मुनाफा
अगर बीते तीन सालों की बात करें तो रोल्स रॉयस ने 2021 में साल 2020 की तुलना में 1,836 यूनिट्स अधिक की बिक्री की, जबकि 2019 की तुलना में 461 यूनिट्स अधिक बिके। रोल्स रॉयस इंडिया ने भी बीते साल अच्छी बिक्री की है। कंपनी ने बीते साल घोस्ट मॉडल के ब्लैक बैज वेरिएंट को पेश किया। 6.75 लीटर के V12 इंजन के साथ इस कार में 8-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
रोल्स रॉयस ने पेश की है दुनिया की सबसे महंगी कार
बीते साल ही रॉल्स रॉयस ने दुनिया की सबसे महंगी कार बोट टेल भी पेश की थी, जिसकी कीमत लगभग 206 करोड़ रुपये रखी गई है। यह कार खुद में एक पूरा सेटअप है जो जरूरत पड़ने पर किसी पिकनिक सेट में बदल जाती है।
इस साल लॉन्च हो सकती स्पेक्टर इलेक्ट्रिक कार
रोल्स रॉयस जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च कर सकती है। इस कार को स्पेक्टर EV के नाम से लॉन्च किया जाएगा और कार ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ पेश होगी। कंपनी ने इस कार की टेस्टिंग शुरू कर दी है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोल्स-रॉयस इसी साल विश्वभर में इसकी पेशकश कर सकती है। आपको बता दें कि कंपनी ने 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण का निर्णय भी लिया है।