रोल्स रॉयस लाई दुनिया की सबसे महंगी कार, बनेगी सिर्फ तीन यूनिट्स
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता रॉल्स रॉयस ने दुनिया की सबसे महंगी कार बोट टेल पेश की है जिसकी कीमत लगभग 206 करोड़ रुपये रखी गई है।
लग्जरी कार होने के साथ ही यह खुद में एक पूरा सेटअप है जो जरूरत पड़ने पर किसी पिकनिक सेट में बदल जाती है।
इतनी कीमत में आपको कार के साथ-साथ आउटिंग के लिए जरूरी दूसरे सामान भी मिलेंगे।
तो आइए जानते है दुनिया के इस सबसे महंगे कार के बारे में।
लुक
अपनी पसंद से कर सकते है बदलाव
चार सीटों वाली रोल्स-रॉयस बोट टेल लग्जरी कार नए कोचबिल्ड प्रोग्राम के तहत लॉन्च की गई है।
यह कार 19 फीट लंबी है जिसमे ग्राहक अपनी पसंद से कार में बदलाव कर सकते हैं।
यहाँ तक कि उन्हें कार में किसी का नाम लिखवाने या किसी विशेष तरह की थीम पर कार को बदलने की छूट दी भी जाएगी। खबरों के मुताबिक कंपनी इसकी सिर्फ तीन मॉडल का ही निर्माण करेगी।
स्पेशल फीचर
पिकनिक सेटअप से लैस है पीछे का हिस्सा
कार के डिजाइन का मुख्य आकर्षण इसके पीछे का हिस्सा है जो देखने में एक लग्जरी स्पीडबोट के पिछले हिस्से जैसा दिखता है।
इसमें पिकनिक के लिए दो लकड़ी के ढक्कन के नीचे दो बॉक्स रखे गए हैं। बटरफ्लाई विंग्स की तरह खुलने वाले बूट सचमुच के आउटडोर सेट-अप की तरह खुलते हैं।
इसके अंदर एक दो-शैंपेन रखने वाला कूलर भी मिलेगा। साथ ही दूसरी ओर पेरिस के क्रिस्टोफ़ल द्वारा बनाई गई क्रॉकरी का एक सेट भी है।
अन्य फीचर्स
15-स्पीकर साउंड सिस्टम के साथ बैठने के लिए कुर्सी भी है इसमे
कार में एक खास तरह का वाइजर लगा है जो सफर करने वालों को धूप से बचाता है। इससे यह और अधिक महंगी हो जाती है।
इसमे लोगों के बैठने के लिए कार्बन फाइबर फ्रेम वाली पिकनिक कुर्सियों को डिजाइन किया गया है। साथ ही इसमे मौजूद स्नैक्स ट्रे को एक आरामदायक ऊंचाई पर रखा गया हैं।
15-स्पीकर साउंड सिस्टम के साथ कार के प्लेटफॉर्म को साउंड बॉक्स के रूप में उपयोग करने के खास डिजाइन किया गया है।
इंजन
कैसा होगा इंजन?
रोल्स रॉयस ने अभी तक नई बोट टेल से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें 6.75-लीटर, ट्विन-टर्बो V12 का इंजन मिलेगा, जो इसके वर्तमान मॉडल फैंटम, घोस्ट और कुलिनन में देखा गया है।
इससे 555 से 571hp पर 850-900Nm की अधिकतम पावर जेनरेट होती है।
रोल्स-रॉयस मोटर कार्स के CEO ने कहा है, "आप यहां जो पीछे देखते हैं, वह शायद तकनीकी रूप से पृथ्वी पर सबसे बेहतरीन पिकनिक सुविधा है।"
जानकारी
बनने में लगा चार साल का समय
बोट टेल रोल्स-रॉयस की स्वेपटेल कार से प्रेरित है जो अब तक की सबसे महंगी कार थी। इसे 2017 में 12.8 मिलियन पाउंड में बेचा गया था।
इस कार को भी यूरोप के किसी अमीर बिजनेसमैन के कहने पर तैयार किया है। कंपनी के इंजीनियरों को इसे तैयार करने में चार साल से ज्यादा की मेहनत लगी।
खबरों के मुताबिक बिजनेसमैन को एक ऐसी कार चाहिए थी जो रोल्स-रॉयस की सभी कारों से बिलकुल अलग हो।