V12 इंजन के साथ सामने आई रोल्स-रॉयस ब्लैक बैज घोस्ट, जानिए इसके फीचर्स
क्या है खबर?
रोल्स-रॉयस के घोस्ट मॉडल का ब्लैक बैज वेरिएंट सामने आ गया है।
यह कार का सबसे अधिक शक्तिशाली और शानदार वेरिएंट है। कंपनी ने इस कार को पिछले साल पेश किया था।
जैसा कि नाम से पता चलता है, ब्लैक बैज घोस्ट को गहरे काले रंग के बाहरी थीम के साथ पेश किया गया है जिसमें हाई-पॉलिश लुक और पैंथियन ग्रिल दिए गए हैं।
कार में 6.75-लीटर V12 इंजन मिलेगा, जिसे 8-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
डिजाइन
कैसा है इस कार का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो ब्लैक बैज घोस्ट में ब्लैक-आउट पेंट स्कीम और विशेष क्रोम इलेक्ट्रोलाइट के साथ हेड-टर्निंग लुक दिया गया है।
इसमें एक वर्टिकल स्लेट वाली ग्रिल, आकर्षक हेडलाइट्स और मस्कुलर बोनट के साथ LED-इल्युमिनेटेड के साथ हेडलाइट दिए गए हैं।
पीछे के हिस्से पर ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम, शार्क-फिन एंटीना और बॉक्स के आकार की टेललाइट्स दिए गए हैं।
वाहन में कार्बन फाइबर डिजाइन के साथ 21 इंच के पहिये दिए हैं।
इंजन
कितना दमदार है कार का इंजन?
रोल्स-रॉयस ब्लैक बैज घोस्ट में 6.75-लीटर का ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है जो 592hp की पावर और 900Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को ZF 8-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है।
कार का 6,592cc का इंजन एक लीटर पेट्रोल में नौ किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगा कार का केबिन
केबिन के फीचर्स की बात करें तो रोल्स-रॉयस ब्लैक बैज घोस्ट में 3-स्पोक मल्टीफ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, छत पर डायमंड पैटर्न हाइलाइट्स और मेटालिक फाइबर एक्सेंट के साथ एक शानदार ड्यूल-टोन केबिन दिया गया है।
कार में एक शैंपेन कूलर, चमकदार दरवाजे के हैंडल और ब्लैक बैज इन्फिनिटी लोगो भी दिया गया है।
इस चार पहिया वाहन को अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और कई सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
जानकारी
क्या है इसकी कीमत?
रोल्स-रॉयस ब्लैक बैज घोस्ट की आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं है। हालांकि, कंपनी इसकी बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है और इसकी कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये होने की संभावना है।