कारों की बढ़ती कीमतों पर लगेगा ब्रेक, ग्राहकों को मिलेंगे ऑफर और छूट
पिछले कुछ समय से नियमित अंतराल के बाद कारों के दाम बढ़ रहे हैं। अब जानकारों का कहना है कि ग्राहकों को लगातार बढ़ती कीमत से राहत मिल सकती है। जानकार मान रहे हैं कि ऑटो बाजार में दर्ज हुई बढ़त का फायदा ग्राहकों को मिलेगा और अगले वित्त कई आकर्षक ऑफर और छूट देखने को मिल सकती है। इसका मतलब है कि ग्राहकों को कीमत बढ़ने की चिंता नहीं रहेगी और उन्हें छूट मिलने की भी उम्मीद है।
उद्योग की गति पर ब्रेक लगने का अंदेशा
कार उद्योग के जानकारों का कहना है कि पिछले 3 सालों में लगातार वृद्धि दर्ज करने के बाद 2024-24 में ऑटो जगत की रफ्तार पर ब्रेक लग सकता है। इसकी वजह डीलरों के पास लगा वाहनों का अंबार और मांग कम होना है। इससे ग्राहकों को छूट मिलने की उम्मीद है। इस वित्त वर्ष रिकॉर्ड लगभग 43 लाख कारें बिकने की उम्मीद है। जानकार कह रहे हैं कि अब ऑटो बाजार को फिर से रफ्तार पकड़ने में थोड़ा समय लगेगा।
एंट्री-लेवल सेगमेंट में पुरानी कारों की मांग बढ़ी
विशेषज्ञों का कहना है कि एंट्री-लेवल सेगमेंट में पुरानी कारों की बिक्री रफ्तार पकड़ रही है। इसके अलावा महामारी के समय सेमीकंडक्टर की कमी के कारण जो उत्पादन प्रभावित हुआ था, वह फिर से पटरी पर लौट आया है। इसके चलते मांग की पूर्ति हो रही है। अब डीलरों के पास भी पर्याप्त संख्या में गाड़ियां पहुंच रही है, लेकिन उनकी मांग में कमी आएगी। इसके चलते डीलर आकर्षक ऑफर दे सकते हैं।