वोल्वो की लग्जरी कारें भी अगले महीने हो जाएंगी महंगी, बढ़ेंगे इतने दाम
वोल्वो भी अब उन लग्जरी कार निर्माताओं में शामिल हो गई है, जो अगले महीने से भारत में अपनी कारों की कीमत बढ़ाने जा रही हैं। स्वीडिश कंपनी ने घोषणा की है कि वह 1 जनवरी, 2024 से भारतीय लाइनअप में मौजूद मॉडल्स की कीमत बढ़ा रही है। यह कीमत वृद्धि 2 प्रतिशत तक होगी। कार निर्माता के अनुसार, बढ़ती इनपुट लागत के साथ मुद्रास्फीति के कारण कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है।
कीमत वृद्धि पर कंपनी ने क्या कहा?
वोल्वो कार इंडिया की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा, "कीमतों को समायोजित करने का निर्णय बाजार की बदलती गतिशीलता, विदेशी मुद्रा विनिमय दर में उतार-चढ़ाव और बढ़ती इनपुट लागत के जवाब में है।" कंपनी के भारतीय लाइनअप में वोल्वो XC60 और XC90 के साथ S90 सेडान और 2 इलेक्ट्रिक SUV वोल्वो C40 रिचार्ज और XC40 रिचार्ज शामिल हैं। 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद हाल ही में लाॅन्च हुई C40 रिचार्ज की कीमत करीब 1.2 लाख रुपये तक बढ़ जाएगी।
ये कंपनियां भी कर चुकी हैं बढ़ोतरी की घोषणा
वोल्वो से पहले मर्सिडीज बेंज, ऑडी और BMW भी नए साल से अपनी लग्जरी कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं। कई अन्य कंपनियां भी इनपुट लागत, कमोडिटी और लॉजिस्टिक्स लागत में वृद्धि जैसे कारकों को जिम्मेदार ठहराते हुए नए साल से गाड़ियों की कीमत बढ़ाने जा रही हैं। इनमें मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई मोटर कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, निसान, सिट्रॉन, MG मोटर्स, फॉक्सवैगन, स्कोडा शामिल है। ज्यादातर कंपनियां की कीमत वृद्धि 1-2 फीसदी के बीच है।