रेनो की मेगन ई-टेक को भारत लाने की तैयारी, मिलेंगे कई लेटेस्ट फीचर्स
क्या है खबर?
भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार में रेनो ऑल-इलेक्ट्रिक मेगन ई-टेक के साथ प्रवेश करने पर विचार कर रही है।
मेगन इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कंपनी द्वारा बनाई गई खास CMF-EV प्लेटफॉर्म पर बनी पहली कार है, जिसे पिछले साल म्यूनिख ऑटो शो में पेश किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे भारत के लिए पूरी तरह से निर्मित यूनिट्स (CBU) के रूप में आयात किया जा सकता है और कार का डिजाइन मेगन ई-विजन कॉन्सेप्ट से प्रेरित है।
एक्सटिरीयर
कैसा होगा कार का लुक?
कार के डिजाइन की बात करें तो मेगन E-टेक इलेक्ट्रिक में डिजाइन किया हुआ बोनट, रेनो ब्रांड का नया लोगो, LED हेडलाइट्स और बड़े एयर वेंट दिए गए हैं।
कार में इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, फ्लश डोर हैंडल्स, रियर हिडन हैंडल्स और 20-इंच व्हील्स भी उपलब्ध हैं।
पीछे की तरफ फुल-विड्थ LED लाइट बार और शार्क-फिन एंटीना उपलब्ध इसे और भी आकर्षक लुक प्रदान करता हैं।
डाइमेंशन की बात करें तो यह 4,210mm लंबी है और इसका व्हीलबेस 2,700mm है।
इंटीरियर
कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगा केबिन
इस इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर फीचर्स की बात की जाए तो इसके डैशबोर्ड पर 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और 12.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध रहेगा। वहीं, इसके बेस वेरिएंट में 9.0 इंच की स्क्रीन मिल सकती है।
रेनो मेगन ई-टेक इलेक्ट्रिक में ब्लैक-आउट डिजाइन के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील है।
इसमें ग्राहकों को 'ओपनआर' डिस्प्ले भी मिलेगा।
इंजन
दो बैटरी विकल्पों के साथ हो सकती है पेश
रेनो की मेगन ई-टेक कार को दो मोटर विकल्प और बैटरी के साथ पेश किया जाएगा।
इसकी 40kWh की बैटरी 130hp की पावर 250Nm का पीक टार्क जनरेट करती है और यह पैक 300km प्रति चार्ज की रेंज प्रदान करती है।
वहीं, इसकी 60kWh की बैटरी 218hp की पावर और 300Nm का टार्क जनरेट करती है और यह बैटरी पैक 470km प्रति चार्ज की रेंज जनरेट करती है।
कंपनी की मानें तो इसकी टॉप-स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है।
जानकारी
क्या होगी इसकी कीमत?
मेगन ई-टेक की कीमत 45 लाख रुपये से अधिक होने की उम्मीद है, जो इसे हाल ही में लॉन्च किए गए मिनी कूपर SE EV के समान ब्रैकेट में रखेगी। इसके आलवा रेनो भारतीय बाजार के लिए अर्काना SUV पर भी काम कर रही है।