
रेनो ला रही है डस्टर का फेसलिफ्ट वेरिएंट, नए फीचर्स के साथ होगी भारत में लॉन्च
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में कीगर, क्विड और ट्राइबर जैसी बेहतरीन गाड़ियों की सफलता के बाद वाहन निर्माता रेनो अब डस्टर का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है।
फिलहाल कंपनी अपने पार्टनर निसान के साथ मिलकर C सेगमेंट और इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही है। रेनो जल्द ही कुछ नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी ला सकती है।
बता दें कि नई डस्टर को नए फीचर्स और अपमार्केट केबिन के साथ भारत में लाया जाएगा।
कार
भारत में उपलब्ध है पहली जनरेशन की डस्टर
फिलहाल भारत में रेनो पहली जनरेशन की डस्टर बेच रही है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 2018 के बाद से दूसरी जनरेशन का मॉडल मौजूद है।
कंपनी ने तीसरी जनरेशन की डस्टर SUV पर काम करना शुरू कर दिया है। इसे 2023-24 तक पेश किए जाने की उम्मीद है। इसी मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
बता दें कि नई डस्टर को रेनो-निसान-मित्सुबिशी एलायंस के CMF-B प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और विकसित किया जाएगा।
फीचर्स
सात रंगो के विकल्प में आएगी कार
नई डस्टर के फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर आर्कमी साउंड सिस्टम, रियर AC वेंट्स दिए जाने की उम्मीद है।
इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, DRL के साथ प्रोजेक्टर हैडलैंप और LED डे-टाइम रनिंग लैंप भी शामिल होंगे।
कार में सात कलर ऑप्शन-पर्ल व्हाइट, महोगनी ब्राउन, मूनलाइट सिल्वर, स्लेट ग्रे, केयेन ऑरेंज, कैस्पियन ब्लू मैटेलिक और ऑउटबैक ब्रॉन्ज भी हैं।
इंजन
टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी नई डस्टर
इंडिया-स्पेक मॉडल को माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है। इसे प्लग-इन हाइब्रिड तकनीक के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है।
मौजूदा मॉडल में BS6 मानकों को पूरा करने वाले दो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 106PS की पावर और 142Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं, इसके 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 156PS की पावर और 254Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
कीमत
नई डस्टर: कीमत और उपलब्धता
इस कार के कीमत और उपलब्धता की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, इसे मौजूदा मॉडल से प्रीमियम रखा जाएगा जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। भारत में डस्टर का मुकाबला स्कोडा कुशाक, हुंडई क्रेटा और फॉक्सवैगन टाइगुन जैसे SUVs से है।
जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी बिगस्टर SUV के प्रोडक्शन वर्जन पर भी काम कर रही है, जिसे 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है।
क्या आप जानते हैं?
पुराने मॉडल की जगह लेगी नई डस्टर
रेनो ने पिछले साल अक्टूबर में इस कार के मौजूदा मॉडल का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। कंपनी ने यह फैसला अपनी विनिर्माण लागत को कम करने और नए मॉडल को पेश करने के लिए लिया था। रेनो अब नई डस्टर से इसे रिप्लेस करेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत से एक लाख गाड़ियों का निर्यात कर चुकी है कंपनी
रेनो इंडिया ने 2010 में चेन्नई में निर्माण कार्य शुरू किया था। वहीं, 2012 से इसने डस्टर के साथ भारत में बने वाहनों का निर्यात शुरू कर दिया था। 2016 में रेनो इंडिया ने क्विड का निर्यात भी शुरू कर दिया था।
कंपनी ने हाल में एक लाख यूनिट्स निर्यात का आंकड़ा हासिल कर लिया है। कंपनी SAARC देशों, एशिया पेसिफिक, हिंद महासागर, दक्षिण अफ्रीका और पूर्वी अफ्रीका सहित कुल 14 देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करती है।