जुलाई में रेनो अपनी गाड़ियों पर दे रही 94,000 रुपये तक की छूट
क्या है खबर?
जुलाई में रेनो की कारें खरीदने पर आप हजारों रुपये बचा सकते हैं। फ्रांस की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए चुनिंदा गाड़ियों पर इस महीने 94,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
हालांकि, यह ऑफर केवल इसी महीने तक ही मान्य है और राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं।
आइये, जानते हैं रेनो के किस मॉडल पर कितना लाभ मिल रहा है।
#1
रेनो कीगर पर मिल रहा 75,000 रुपये तक का ऑफर
कंपनी की तरफ से रेनो किगर पर कुल 75,000 रुपये की छूट दी जा रही है, जिसमें 55,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस या 10,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट शामिल है।
इसके अलावा इसकी खरीद पर 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनेफिट भी है।
गौर करने वाली बात है कि इसके लोअर RXE मॉडल पर केवल लॉयल्टी बोनस मिल रहा है।
इसमें स्लीक ग्रिल, LED हेडलाइट्स और 16-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
इसकी शुरूआती कीमत 5.99 लाख रुपये है।
#2
रेनो ट्राइबर पर मिल रही 94,000 रुपये तक की छूट
रेनो अपनी दमदार MPV रेनो ट्राइबर पर इस महीने 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 44,000 रुपये तक के लॉयल्टी बेनेफिट्स उपलब्ध करा रही है।
इसके अलावा स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत अपनी पुरानी कार स्क्रैप कराने पर कुल मिलाकर आपकी यह छूट लगभग 94,000 रुपये तक हो जाएगी।
वेरिएंट के आधार पर इस गाड़ी पर 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
इसकी कीमत 5.76 लाख से 8.32 लाख रुपये तक है।
#3
रेनो क्विड पर 82,000 रुपये तक की बचत
कंपनी की तरफ से रेनो क्विड कार पर 10,000 रुपये के कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
एक्सचेंज बेनेफिट के रूप में क्विड के 1.0 लीटर वेरिएंट पर 15,000 रुपये के लाभ और 0.8 लीटर वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं। इस तरह इस कार पर कुल 82,000 तक का ऑफर मिल रहा है।
इस कार की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 4.64 लाख रुपये है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जानकारी के लिए बता दें कि रेनो ने भारत में अपनी लोकप्रिय SUV डस्टर का उत्पादन बंद कर दिया है और इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी हटा दिया गया है।
डस्टर की जगह पर नई डस्टर को अपडेटेड फीचर्स और अपमार्केट केबिन के साथ भारत में लाया जाएगा, जिसमें दो पेट्रोल इंजन मिलेंगे।
इस तरह रेनो इंडिया के मौजूदा पोर्टफोलियो में अब क्विड, ट्राइबर और किगर कारें ही शामिल हैं।