Page Loader
बजाज ने अपनी मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ाए, ये होंगी नई कीमतें
बजाज की मोटरसाइकिलों के दाम बढ़े

बजाज ने अपनी मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ाए, ये होंगी नई कीमतें

Feb 14, 2022
12:30 pm

क्या है खबर?

कुछ दिन पहले ही बजाज ने अपनी लोकप्रिय पल्सर बाइक रेंज की कीमतों को बढ़ाया था और अब कंपनी ने बाकी रेंज की कीमतों में भी इजाफा कर दिया है। इसमें 1,000 से लेकर 5,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है। इस लिस्ट में अवेंजर रेंज, CT रेंज और डोमिनार रेंज की बाइकें शामिल हैं। भारत में बजाज पल्सर को काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में दाम में बढ़ोतरी इसकी बिक्री पर असर डाल सकता है।

#1

पल्सर 125 के सभी वेरिएंट्स के दाम बढ़े

कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद इस रेंज की सबसे सस्ती बाइक पल्सर 125 के सभी वेरिएंट्स की कीमत 80,090 रुपये से लेकर 88,931 रुपये हो गई है। यह चार वेरिएंट्स पल्सर 125 ड्रम BS6, डिस्क BS6, ड्रम स्प्लिट सीट और डिस्क स्प्लिट सीट में उपलब्ध है। इसमें दिया गया 124.4cc का इंजन दिया गया है, जो 11.64bhp की अधिकतम पावर देता है। इसका व्हीलबेस 1320mm है और इसमें ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं।

#2

पल्सर 150 ट्विन डिस्क और NS160

पल्सर 150 ट्विन डिस्क वेरिएंट के भी दाम बढ़ाए गए हैं, जिसके बाद इसकी कीमत एक लाख रुपये से 1.10 लाख रुपये तक हो गई है। वहीं, पल्सर NS160 की कीमत बढ़ाकर अब 1.19 लाख रुपये कर दी गई है। इन दोनों बाइक्स में ही 150cc का इंजन दिया गया है, जो 8,500rpm पर 14bhp की 6,500rpm पर 13.25nm का टॉर्क देता है। पल्सर 160 का वजन 148 किलोग्राम और पल्सर 150 ट्विन डिस्क का वजन 150 किलोग्राम है।

#3

बजाज डोमिनार 250 और 400 की कीमत भी बढ़ी

फरवरी महीने में बजाज के डोमिनार मॉडल्स की भी दाम बढ़ चुकी है। डोमिनार 250 की नई कीमत 1.64 लाख रुपये हो गई है, जबकि डोमिनार 400 की कीमत 2.17 लाख रुपये हो गई है। बजाज डोमिनार 250 और 400 में एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-बैरल एग्जॉस्ट, ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप और अलॉय व्हील हैं। डोमिनार 250 में 248.77cc का इंजन मिलता है, जबकि डोमिनार 400 में 373.3cc का इंजन दिया गया है।

#4

बजाज प्लसर RS200

बजाज पल्सर RS200 की कीमत 1.64 लाख रुपये हो गई है। इसे पूरी तरह से फेयर्ड डिजाइन लुक और डुअल टोन पेंटवर्क के साथ तैयार किया गया है। बाइक में फुल LED लाइटिंग सेटअप, डिजिटल इंस्ट्रुमेट कंसोल और 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। पावर के लिये इसमें 199.5cc का लिक्विड कोल्ड इंजन दिया गया है जो 24.2 हॉर्सपावर से 18.7Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। सुरक्षा के लिये दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है।