वेंटो कार को रिप्लेस करने फॉक्सवैगन ला रही है वार्टस सेडान, टीजर हुआ जारी
क्या है खबर?
फॉक्सवैगन की नई सेडान कार वर्टस इस साल मई में भारत में दस्तक दे सकती है। कंपनी इसकी टेस्टिंग पहले ही शुरू कर चुकी है।
कंपनी ने अब कार का टीजर जारी किया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इसके लुक और डिजाइन के बारे में जानकारी सामने आई है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कार वेंटो सेडान की जगह पर उतारी जा सकती है।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने जारी किया यह टीजर
Striking design, unveiling soon.
— Volkswagen India (@volkswagenindia) February 20, 2022
Register interest here: https://t.co/W9rOaP7xtE#ComingSoon #VolkswagenIndia #Volkswagen pic.twitter.com/ont7kYln1U
डिजाइन
कैसा है कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो फॉक्सवैगन वर्टस में नए डजाइन के फ्रंट और रियर बंपर, ऐरो कट डिजाइन, नए और आकर्षक मल्टी-स्लैट ग्रिल, नए LED डुअल पॉड हेडलैंप, एक चौड़ा एयर डैम, फॉग लाइट, नए पांच-स्पोक अलॉय व्हील, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ ORVM और एक शार्क फिन एंटेना मिल सकता है।
वहीं, इसमें रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स और एक बूट-माउंटेड नंबर प्लेट होल्डर इसके अलावा एक इलेक्ट्रिक सनरूफ होने की संभावना है।
इंजन
कार में मिल सकता है दो इंजनों का विकल्प
बता दें कि फॉक्सवैगन वर्टस MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इस कार में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 110PS की पावर और 175Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
इसके अलावा इस कार में 1.5 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स मिलता है।
फीचर्स
ये फीचर्स बनाते हैं कार को बेहद खास
पांच-सीटर इस सेडान कार की दूसरी लाइन में सभी तीन यात्रियों के लिए एक ऑल-ब्लैक अपहोल्स्ट्री और एडजस्टेबल हेड-रेस्ट दिए जाएंगे।
फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग,कई एयरबैग, ऑटोमैटिक AC, और कई अन्य फीचर्स शामिल होंगे।
वहीं, इसके ब्रजील वर्जन में 10.25 इंच डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हैं।
जानकारी
क्या होगी इस कार की कीमत?
वेंटो सेडान कार की जगह लेने वाली ये कार थोड़ी मंहगी हो सकती है। इसे भारत में नौ लाख रुपये से 12 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। यह होंडा सिटी, हुंडई वरना, और मारुति सुजुकी सियाज को टक्कर देगी।
फॉक्सवैगन वेंटो
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारत में सेडान कारों में अपनी जगह बनाने वाली फॉक्सवैगन वेंटो के कई वेरिएंट अब कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर नहीं नजर आएंगे।
वेंटो की जगह फॉक्सवैगन नई कार वर्टस को लाने वाली है और इसी कारण वेंटो के वेरिएंट्स को एक-एक कर बंद किया जा रहा है।
भारतीय वेबसाइट पर अब इसके केवल मिड-साइज हाईलाइन और मैट वेरिएंट दिखाई दे रहे हैं। अनुमान है कि बाकी वेरिएंट्स को भी जल्द बंद कर दिया जाएगा।