MG हेक्टर और हेक्टर प्लस हुईं महंगी, यहां जानें नई कीमतें
MG मोटर ने भारत में अपनी लोकप्रिय SUV हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमतों में वृद्धि की है। यह बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव से इन दोनों कारों के सभी वेरिएंट पर लागू कर दी गई है। सेमीकंडक्टर की वैश्विक कमी के साथ इनपुट लागत में वृद्धि इस बढ़ोतरी के पीछे का मुख्य कारण बताया जा रहा है। हालांकि, दोनों कारों के इंजन स्पेक, तकनीक, फीचर्स या डिजाइन के मामले में कोई बदलाव नहीं आया है।
हेक्टर है MG की बेस्टसेलिंग कार
2019 में MG मोटर ने अपनी दमदार हेक्टर के साथ भारतीय ऑटोमोबाइल के मिड साइज SUV सेगमेंट में कदम रखा था। इसके बाद अगले वर्ष हेक्टर प्लस मॉडल को भी भारत में उतारा गया था। इन दोनों कारों को ग्राहकों ने बेहद पसंद किया। गौरतलब है कि हेक्टर अभी भी MG की बेस्टसेलिंग कार है। हालांकि, कीमतों में हुई नवीनतम वृद्धि इनकी बिक्री को प्रभावित कर सकती है क्योंकि खरीदार सस्ते विकल्पों की तलाश करेंगे।
MG हेक्टर में मिलती है कनेक्टेड कार तकनीक
भारत में MG हेक्टर की कीमतों में 28,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। इस SUV में मस्कुलर बोनट, क्रोम-स्टडेड ग्रिल, DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स, रूफ रेल्स, 18-इंच अलॉय व्हील्स और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स दिये जाते हैं। इसके इंटीरियर में पांच सीटों वाला केबिन, एम्बिएंट लाइटिंग, एक सनरूफ, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और छह एयरबैग हैं।
हेक्टर में मिलते हैं दो इंजन विकल्प
हेक्टर में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 141hp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इसके अलावा असमें 2.0-लीटर डीजल इंजन भी है, जो 168hp की पावर और 350Nm का टॉर्क बनाता है।
MG हेक्टर प्लस में है छह/सात-सीटों वाला केबिन
MG हेक्टर प्लस की कीमत में 25,000 रुपये से 28,000 रुपये तक बढ़ोतरी हुई है। यह SUV हेक्टर मॉडल के साथ अपना डिजाइन और स्टाइल साझा करती है। इसमें स्किड प्लेट, एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, एक पावर्ड टेलगेट और एक चौड़ा एयर डैम मिलता है। इसके इंटीरियर में छह और सात-सीटर केबिन का विकल्प मिलता है। इसके अलावा, इसमें एक बड़ी सनरूफ, एक 10.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल, पावर्ड फ्रंट सीटें, एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा और छह एयरबैग दिये जाते हैं।
यह भी पेट्रोल और डीजल इंजन में है उपलब्ध
हेक्टर प्लस के पावरट्रेन विकल्प इसके स्टैंडर्ड मॉडल के समान हैं। यह भी 1.5-लीटर के पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर के डीजल इंजन से पावर लेती है। इन्हें 6-स्पीड मैनुअल, CVT या DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
क्या हैं इनकी नई कीमतें?
MG हेक्टर के बेस वेरिएंट पेट्रोल मैनुअल शाइन की कीमत अब 15.47 लाख रुपये से शुरू होकर, टॉप स्पेक डीजल वेरिएंट मैनुअल शार्प के लिये 20.40 लाख रुपये तक जाती है। वहीं दूसरी तरफ, हेक्टर प्लस के 7 सीटर मैनुअल सुपर की शुरूआती कीमत 16.43 लाख रुपये है। इसके टॉप स्पेक शार्प प्लस 2.0 डीजल डुअल-टोन मॉडल की कीमत 20.99 लाख रुपये तक जाती (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) हैं।