ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप पर आया नजर, जल्द शुरू होगी डिलीवरी
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला ने अगस्त में अपना ओला S1X स्कूटर देश में लॉन्च किया था। अब इस स्कूटर को कंपनी के डीलरशिप पर स्पॉट किया गया है।
अनुमान है कि जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू की जा सकती है। इस स्कूटर को कंपनी की दूसरी जनरेशन के इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। सेगमेंट से ओला S1X को S1 से ऊपर रखा गया है।
आइये इसके सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
लुक
लुक के मामले में कैसा है ओला S1X स्कूटर?
देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता ओला के नए S1X स्कूटर डिजाइन इसके स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा अलग नहीं है।
इसमें स्माइली-शेप्ड डुअल-पॉड हेडलाइट, इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, रबराइज्ड मैट के साथ फ्लैट फुटबॉर्ड, सिंगल-पीस ट्यूबलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट टाइप सीट और LED टेललैंप दिए गए हैं। इसके निचले हिस्से में ब्लैक क्लैडिंग और स्टील व्हील्स भी उपलब्ध हैं।
साथ ही इसमें 7 इंच का TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है।
पावरट्रेन
150 किलोमीटर की रेंज देगा यह स्कूटर
नए ओला S1X में S1 एयर के पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 6kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है, जिसे 2KWh और 3KWh बैटरी पैक के विकल्प में उतारा गया है।
यह स्कूटर अधिकतम 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से रफ्तार भर सकता है। साथ ही इस पावरट्रेन के साथ यह स्कूटर अब 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसे साधारण चार्जर की मदद से 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
फीचर्स
ओला S1X में दिया गये हैं ये फीचर्स
राइडर सेफ्टी की बात करें तो ओला के इस नए स्कूटर में फ्रंट और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
सस्पेंशन के लिए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर डुअल शॉक एब्जॉर्बर की सुविधा दी गई है।
स्कूटर में इको, रेगुलर और स्पोर्ट समेत 3 राइडिंग मोड दिए गए हैं। स्पोर्ट मोड में अधिक स्पीड से चल सकता है, लेकिन इससे रेंज कम हो जाएगी।
जानकारी
कितने में खरीदा जा सकता है स्कूटर?
ओला S1X को भारतीय बाजार में करीब 89,999 रुपये देकर खरीदा जा सकता है। इस स्कूटर पर कंपनी 5 साल की वारंटी और EMI पर 2,500 रुपये की छूट प्रदान कर रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
ओला वर्तमान में S1 बैज के तहत 4 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री कर रही है, जिसमें ओला S1 कंपनी का सबसे किफायती मॉडल है। देश में यह एथर 450X को टक्कर देता है।
450X स्कूटर भी 150 किलोमीटर की रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड भी 90 किलोमीटर प्रति घंटे है। हालांकि, इसे खरीदने के लिए 1.08 लाख रुपये देने होते हैं।
इसके अलावा यह स्कूटर बजाज चेतक और TVS i-क्यूब से भी मुकाबला करता है।