पोर्शे मना रही है अपनी 75वीं वर्षगांठ, पेश की विजन 357 कॉन्सेप्ट कार
जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी पोर्शे बर्लिन में वोक्सवैगन समूह के "ड्राइव" कार्यक्रम में अपनी पोर्शे विजन 357 कॉन्सेप्ट कार को पेश कर दिया है। कंपनी ने अपनी 75वीं वर्षगांठ के मौके पर इसे पेश किया है। इस लग्जरी कार को पोर्शे 718 केमैन GT4 RS के आधार पर बनाया गया है। इस कूपे कार में 4.0-लीटर एस्पिरेटेड, फ्लैट-सिक्स इंजन भी दिया गया है। इसे 356 रोडस्टर कार को सम्मान देने के लिए बनाया जा रहा है।
कैसा है पोर्शे विजन 357 कॉन्सेप्ट कार का लुक?
पोर्शे विजन 357 कॉन्सेप्ट कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें इसमें पुराने जमाने के स्वान नेक माउंट के साथ एल्युमीनियम सपोर्ट दिया गया है। इसमें लगा स्लोपिंग रूफलाइन, वेंट्स के साथ कार्बन फाइबर बोनट, एडजस्टेबल डिफ्यूज़र, बड़े एयर डैम और आंखों की तरह के हेडलाइट्स इसे और आकर्षक बनाते हैं। इसके अलावा इसके किनारों पर 357 बैजिंग, दो दरवाजे, एयर स्कूप और डिजाइनर व्हील हैं और एक रेक्ड विंडस्क्रीन, रैप-अराउंड टेललाइट्स और ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स दिया गया है।
गाड़ी में मिलेगा 4.0-लीटर का इंजन
पोर्शे विजन 357 में 4.0 लीटर का फ्लैट-सिक्स, नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन मिलेगा, जो 9,000rpm पर 493hp की पावर और 480Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार को 7-स्पीड डुअल क्लच PDK गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह कार 3.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप-स्पीड 315 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इस तरह यह अपने 718 केमैन GT4 मॉडल से 49hp ज्यादा पावर जनरेट करेगी।
इन फीचर्स से लैस है पोर्शे विजन 357
यह गाड़ी जमीन से काफी सटी हुई है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस महज 300mm है। इसमें अडेप्टिव बिलस्टीन डैम्पर्स और स्टिफर स्प्रिंग्स हैं जो ट्रैक पर गाड़ी को फाइन-ट्यून करने के लिए आगे से लेकर पीछे तक अधिक व्यापक रेंज प्रदान करते हैं। आपको बता दें कि केमैन 718 GT4 सीरीज की तरह ही इसमें 20 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ सेंटर लॉक लगे हैं, जो इस रेसिंग कार को अधिक सुरक्षा प्रदान करते हैं।
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में पोर्शे विजन 357 कांसेप्ट कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समाय ही दी जाएगी। हालांकि, यह केमैन 718 मॉडल से महंगी होगी, जो करीब 1.06 करोड़ रुपये में आती है।
भारत में नई गाड़ी लाएगी पोर्शे
पोर्शे ने पिछले साल भारत में खूब गाड़ियां बेची थी। अब अपनी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी केयेन (Cayenne) स्पोर्ट्स कार के 2024 वेरिएंट पर काम कर रही है। इस लग्जरी कार को जल्द ही पेश किया जायेगा। कंपनी इसमें पावरफुल इंजन का इस्तेमाल करने वाली है। इसमें एक हाइब्रिड इंजन का भी विकल्प दिया जा सकता है।