भारत में लॉन्च हुई पोर्शे की 718 केमैन GTS और बॉक्सटर GTS कारें, जानें कीमत
लग्जरी कार निर्माता पोर्शे ने अपनी दो मिड साइज स्पोर्ट्स कार- 718 केमैन GTS 4.0 और बॉक्सटर GTS 4.0 को लॉन्च कर दिया है। इन प्रीमियम फोर-व्हीलर्स में एक आक्रामक डिजाइन और कई फीचर्स के साथ एक स्टाइलिश 2-सीटर केबिन दिया गया है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही भारतीय वेबसाइट पर 718 केमैन GT4 कार को लिस्ट भी किया गया था। तो आइए इन दोनों शानदार स्पोर्ट्स कारों के बारे में जानते हैं।
कूपे और कैब्रियोलेट मॉडल में आई हैं कारें
लुक और डिजाइन की बात करें तो पोर्श केमैन दो दरवाजों वाला कूपे है, जबकि बॉक्सस्टर एक कैब्रियोलेट मॉडल है। दोनों मॉडलों में 20 इंच के अलॉय व्हील, GTS-स्पेक फ्रंट एप्रन, बड़े एयर इंटेक, ब्लैक एयरब्लेड्स और फ्रंट स्पॉइलर जैसे पार्ट्स दिए गए हैं। इनमें लगा स्लोपिंग रूफलाइन, वेंट्स के साथ कार्बन फाइबर बोनट, एडजस्टेबल डिफ्यूज़र, बड़े एयर डैम और आंखों की तरह के हेडलाइट्स इन्हे और आकर्षक बनाते हैं। इनमें रैप-अराउंड टेललाइट्स और ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स भी हैं।
कारों में दिया गया है 7-इंच का टचस्क्रीन
पोर्शे की इन दोनों कारों में एक शानदार केबिन है, जिसमें दो बकेट सीट, एक एनालॉग घड़ी, एक बोस साउंड सिस्टम, दरवाजों में स्टोरेज नेट और एक 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील लगे हैं। इसमें ऐपल कारप्ले के साथ कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.6-इंच की सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्क्रीन, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, लॉन्च कंट्रोल, ऑटोमैटिक AC दिया गया है। इसके अलावा इनमें पोर्शे संचार प्रबंधन (PCM) का सपोर्ट भी है।
दोनों कारों में है 4.0 लीटर का दमदार इंजन
पोर्शे 718 केमैन GT4 और बॉक्सटर GTS 4.0 में 4.0 लीटर का फ्लैट-सिक्स, नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन है, जो 395hp की पावर और 430Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इन कारों को 7-स्पीड डुअल क्लच PDK गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। दोनों कारें पोर्श स्टेबिलिटी कंट्रोल मैनेजमेंट, टॉर्क वेक्टरिंग, इलेक्ट्रोमैकेनिकल पावर स्टीयरिंग और स्पोर्ट क्रोनो पैकेज के साथ आती हैं। 718 GTS कारों के साथ PASM (पोर्श एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट) स्पोर्ट्स सस्पेंशन से भी जोड़ा गया है।
स्टाइलिश होने के साथ है काफी सुरक्षित
718 केमैन GTS 4.0 और बॉक्सटर GTS 4.0 जमीन से काफी सटी हुई है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस महज 30mm है। इसमें अडेप्टिव बिलस्टीन डैम्पर्स और स्टिफर स्प्रिंग्स हैं जो ट्रैक पर गाड़ी को फाइन-ट्यून करने के लिए आगे से लेकर पीछे तक अधिक रेंज प्रदान करते हैं। आपको बता दें कि पहली बार केमैन 718 GT4 सीरीज के तहत इनमें 20-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ सेंटर लॉक लगे हैं, जो रेसिंग कार को अधिक सुरक्षा प्रदान करते हैं।
ये है इसकी कीमत
पोर्शे केमैन GTS 4.0 को भारत में 1.46 करोड़ रुपये और बॉक्सटर GTS 4.0 को 1.49 करोड़ रुपये में लॉन्च किया गया है, ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। ये दोनों कारें लग्जरी कार सेगमेंट में यह ऑडी Q7 फेसलिफ्ट को टक्कर देगी।
हाल में लॉन्च हुआ है पोर्शे का पनामेरा प्लेटिनम एडिशन
पोर्शे ने बीते साल की शुरुआत में 2021 पनामेरा रेंज को भारत में लॉन्च किया था और हाल में इसके प्लेटिनम एडिशन को भारतीय बाजार में पेश किया है। पनामेरा प्लेटिनम एडिशन को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ पेश किया गया है और यह चार अतिरिक्त वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड मॉडल, GTS, टर्बो S और S E-हाइब्रिड में उपलब्ध है। इसका रेगुलर मॉडल 2.9 लीटर V6 ट्विन-टर्बो इंजन के साथ और S E-हाइब्रिड, 4 लीटर V8 इंजन के साथ आता है।