PMV इलेक्ट्रिक ने लॉन्च की देश की पहली क्वाड्रिसाइकिल EaS-E, किफायती है कीमत
मुंबई स्थित स्टार्टअप कंपनी PMV इलेक्ट्रिक ने भारत में अपनी पहली EaS-E इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च कर दी है। यह देश की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार है और इस वजह से इसे इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल भी कहा जा रहा है। आकार में छोटी होने की वजह से इसे आसानी से पार्क किया जा सकता है। इसमें 10kW की बैटरी पैक को जोड़ा गया है और यह क्वाड्रिसाइकिल 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है।
कैसा है PMV EaS-E का लुक?
डिजाइन की बात करें तो PMV EaS-E क्वाड्रिसाइकिल का लुक बजाज की क्यूट से मिलता-जुलता है। इसकी लंबाई 2915mm, चौड़ाई 1157mm और ऊंचाई 1600mm है। यह हाई ट्यूबलर स्पेस फ्रेम पर बनी है। इसका वजन 550 किलोग्राम है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है। इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी हैं।
70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है क्वाड्रिसाइकिल
पावरट्रेन की बात करें तो EaS-E में 20bhp की इलेक्ट्रिक मोटर और 10kW की बैटरी पैक को जोड़ा गया है। यह सेटअप 13hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही क्वाड्रिसाइकिल 3kW का चार्जर भी होगा, जिससे यह तीन से चार घंटे में फुल चार्ज हो सकेगी। कंपनी की मानें तो यह 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने और एक बार चार्ज करने पर यह लगभग 200 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
केबिन के फीचर्स की बात करें तो इस क्वाड्रिसाइकिल में सिर्फ दो लोगों के बैठने की जगह है। इसमें फ्रंट-व्हील ड्राइव के साथ डिस्क ब्रेक्स और रियर में ड्रम ब्रेक्स सेटअप भी है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें एयरबैग, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें कई राइडिंग मोड्स भी हैं। इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिमोट की-लेस एंट्री, AC, पार्किंग असिस्ट, कनेक्टेड कार तकनीक, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
क्या है इसकी कीमत?
भारत में PMV EaS-E क्वाड्रिसाइकिल को 4.79 लाख रुपये के शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह कीमत केवल शुरूआती 10,000 ग्राहकों के लिए मान्य है। कंपनी की वेबसाइट से आप इसे मात्र 2,000 रुपये में बुक कर सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने मई में अपनी दो दरवाजे वाली इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल एटम को भारतीय बाजार में पेश किया था। कंपनी काफी समय से इसकी टेस्टिंग कर रही है और अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। सबसे पहले इसे ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। एक बार चार्ज करने पर यह लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।