ओला लेकर आ रही नई इलेक्ट्रिक बाइक, अगले साल होगी लॉन्च
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की सफलता के बाद नए सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी में है। कंपनी इसी महीने एक इवेंट में इसे शोकेस कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। यह बाइक लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी और इसमें पावरफुल बैटरी पैक को भी जोड़ा जायेगा। सिंगल चार्ज में यह बाइक लगभग 174 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
ADAS तकनीक से लैस होगी बाइक
HT टेक की रिपोर्ट के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक बाइक एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस तकनीक (ADAS) से लैस होगी। इसके साथ ही यह ADAS तकनीक वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक बन जाएगी। इस बाइक में कई राइडिंग मोड्स भी दिए जायेंगे। यह फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी और फुल चार्ज में 174 किलोमीटर चलेगी। ओला इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। इसे साधारण चार्जर की मदद से घर पर भी चार्ज किया जा सकेगा।
कब लॉन्च होगी यह इलेक्ट्रिक बाइक?
बता दें कि वर्तमान में कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी 2026 तक छह नए इलेक्ट्रिक वाहन देश में उतार सकती है। हाल ही में यह जानकारी ओला के CEO भावेश अग्रवाल ने दी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस साल एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2024 में एक इलेक्ट्रिक बाइक, 2025 में इलेक्ट्रिक SUV और 2025 में एक नई इलेक्ट्रिक कार उतार सकती है।
देश में एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच चुकी है ओला
बीते साल ओला इलेक्ट्रिक के S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर ने देश में धमाल मचा दिया है। कुछ हफ्तों पहले ही कंपनी ने अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 एयर भारत में लॉन्च किया है। इनकी कीमत 85,000 से 1.40 लाख रुपये के बीच है। ओला भारत में अब तक एक लाख रुपये से भी अधिक यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो ओला एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल पर भी काम कर रही है।
क्या होगी इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में ओला की अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 1.5 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
नया रिसर्च सेंटर बना रही ओला
ओला बेंगलुरु में 'बैटरी इनोवेशन सेंटर' (BIC) नामक एक अत्याधुनिक रिसर्च केंद्र की स्थापना करने के लिए लगभग 3,995 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है। कंपनी का दावा है कि यह EV बैटरी रिसर्च सेंटर दुनिया के सबसे बड़े और सबसे उन्नत बैटरी सेल रिसर्च सुविधाओं में से एक होगा। इसमें बैटरी सेल से संबंधित रिसर्च और विकास के सभी पहलुओं पर प्रयोग करने के लिए 165 से अधिक अत्याधुनिक उपकरण होंगे।