ओला का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है S1X, इन स्कूटरों से करेगा मुकाबला
ओला इलेक्ट्रिक ने देश में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1X लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 3 वेरिएंट में उतारा है। इसे कंपनी की दूसरी जनरेशन के इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और ड्यूल-टोन पेंट स्किम मिला है। सेगमेंट से ओला S1X को S1 से ऊपर रखा गया है। इस स्कूटर की कीमत करीब 79,999 रुपये रखी गई है। आइये जानते हैं S1X देश में उपलब्ध किन इलेक्ट्रिक स्कूटरों से मुकाबला करेगा।
ओला S1X के फीचर्स
कंपनी का यह नया ओला S1X स्कूटर डिजाइन में पहले से मौजूद कंपनी के दो उत्पादों से ज्यादा अलग नहीं है। इसमें स्माइली-शेप्ड डुअल-पॉड हेडलाइट, इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, रबराइज्ड मैट के साथ फ्लैट फुटबॉर्ड, सिंगल-पीस ट्यूबलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट टाइप सीट और LED टेललैंप मिलेंगे। इसमें 6kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है, जिसे 2KWh और 3KWh बैटरी पैक के विकल्प में उतारा गया है। यह स्कूटर अधिकतम 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से रफ्तार भर सकता है।
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर: कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू
मई महीने में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट मिला है। यह एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो ओला S1X से मुकाबला करेगा। इस स्कूटर को ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें हेडलाइट माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट फुटबोर्ड और पिलर ग्रैब रेल के साथ स्टेप-अप सिंगल पीस सीट दी गई है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और इसे 5kWh की क्षमता वाली बैटरी पैक से जोड़ा गया है। यह 212 किलोमीटर की रेंज देता है।
हीरो विदा V1: कीमत 1.28 लाख रुपये से शरू
हीरो विदा V1 में एप्रन-माउंटेड LED हेडलैंप, एक LED टेललाइट, ब्लूटूथ सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अलॉय व्हील दिए आगये हैं। इस स्कूटर को 3.9kW इलेक्ट्रिक मोटर और 3.4kWh बैटरी पैक से जोड़ा गया है। एक बार चार्ज करने पर यह 143 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। राइडर की सुरक्षा के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है। इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम भी है।
एथर 450S: कीमत 1.3 लाख रुपये
एथर 450S में स्लीक हेडलाइट, पिलियन ग्रैब रेल के साथ सिंगल-पीस सीट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच का फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लैट फुटबोर्ड और एरोहेड के आकार के साइड मिरर दिए गए हैं। स्कूटर में सिंगल इलेक्ट्रिक और लिथियम आयन बैटरी-पैक का इस्तेमाल किया गया है। फुल चार्ज में यह 115 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। 450S के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
TVS i-क्यूब: कीमत 1.61 लाख रुपये से शुरू
TVS का i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर भी ओला S1X से मुकाबला करेगा। इसमें लाइटिंग के लिए फुल-LED सेटअप, पिलियन ग्रैब रेल के साथ सिंगल-पीस सीट, फ्लैट फुटबोर्ड, USB चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अलॉय रिम्स मिलते हैं। स्कूटर 3kWh इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है, जो प्रति चार्ज 145 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। राइडर्स की सुरक्षा के लिए इसके सामने वाले पहिए पर डिस्क ब्रेक और रियर पर ड्रम ब्रेक दिया गया है।