
TVS के i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कारण
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर के इलेक्ट्रिक स्कूटर i-क्यूब की कीमत में इजाफा हो गया है।
यह चार्जर को मानक उपकरण के रूप में जोड़ने के कारण हुआ है।
चार्जर के साथ अब इसके बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत फेम-II सब्सिडी को छोड़कर 1.66 लाख रुपये है।
इससे पहले यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.56 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध था।
इसके S वेरिएंट की कीमत में 9,000 रुपये बढ़ने से 1.68 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) हो गई है।
आदेश
TVS लौटाएगी ग्राहकों को 15-16 करोड़ रुपये
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माताओं द्वारा चार्जर की कीमत अलग से वसूली जा रही थी। इसको लेकर सरकार ने कंपनियों को ग्राहकों से अवैध रूप से वसूली गई राशि वापस लौटाने का आदेश दिया है।
कंपनियों को 1.50 लाख रुपये से ऊपर ली गई राशि लौटानी होगी।
TVS को भी करीब 15-16 करोड़ रुपये लौटाने है।
इस आदेश के बाद ही कंपनियों ने चार्जर को मानक उपकरण के रूप में शामिल कर लिया है।