ओला S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू, S1 X+ वेरिएंट मिलेगा अगले महीने
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने अपने नए ओला S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है। पिछले दिनों कंपनी ने इसका उत्पादन शुरू किया था। स्कूटर को पिछले महीने अलग-अलग बैटरी साइज के साथ 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। स्कूटर ने अब तक 75,000 से अधिक बुकिंग भी हासिल कर ली है। इसके S1 X+ वेरिएंट की डिलीवरी सबसे पहले की जा रही है, जबकि S1 X ग्राहकों को दिसंबर में मिलेगा।
इन फीचर्स के साथ आता है S1 X स्कूटर
ओला S1 X स्कूटर दूसरी जनरेशन के प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे मल्टी-टोन कलर स्कीम में पेश किया गया है। इसमें हेडलैंप, गोलाकार मिरर और नए डिस्प्ले के लिए एक अलग काउल मिलता है, जबकि अलॉय व्हील की जगह स्टील रिम्स दी गई हैं। सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर की सुविधा मिलती है। ब्रेकिंग के लिए स्कूटर में आगे और पीछे ड्रम ब्रेक आते हैं।
सिंगल चार्ज में देता है 151 किलोमीटर की रेंज
ओला S1 X स्कूटर 2kWh और 3kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जबकि टॉप-स्पेक S1 X+ में केवल 3kWh बैटरी मिलती है। 3kWh वेरिएंट सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। स्कूटर 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से 3.3 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। S1 X (2kWh), S1 X (2kWh) और S1 X+ की कीमत क्रमश: 89,999 रुपये, 99,999 रुपये और 1.09 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।