
क्या स्कूटर के बाद अब इलेक्ट्रिक साइकिल लाएगी ओला? कंपनी ने दिए संकेत
क्या है खबर?
बीते साल ओला इलेक्ट्रिक के S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर ने देश में धमाल मचा दिया है।
ओला इलेक्ट्रिक 2021 में देश के सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांडों में से एक के रूप में उभरा और नए साल में स्कूटरों की बड़ी रेंज के साथ देख जाएगा, लेकिन इसके अलावा शायद ओला एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल पर भी काम कर रही है, जिसके संकेत कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर दिए हैं।
जानकारी
ट्विटर पर साझा की तस्वीर
भाविश अग्रवाल ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी नई साइकिल की एक तस्वीर पोस्ट की।
उन्होंने तीन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'इस नए साल में, एक पुराने जुनून को फिर से जगाने का फैसला किया।'
इसमें एक उनकी 2006 की पुरानी तस्वीर नजर आई, जिसमें वे साइकिल के साथ नजर आ रहे हैं।
वहीं, दूसरी 2010 की थी, लेकिन ज्यादा ध्यान 2022 लिखे साइकिल पर गई और तुरंत इसने कई लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें साइकिल की झलक
This new year, decided to rekindle an old passion! pic.twitter.com/yjjsy8kgQm
— Bhavish Aggarwal (@bhash) January 1, 2022
बयान
CEO ने रिप्लाई में दिया ये जवाब
वैसे तो यह एक सामान्य सी ट्विटर पोस्ट लगती है, लेकिन इस पोस्ट ने तब लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया, जब एक यूजर ने पूछा-क्या ओला अपने भविष्य में इलेक्ट्रिक साइकिल पर काम कर सकती है? इसके जवाब में भाविश अग्रवाल ने लिखा, "हम्म शायद हम करेंगे। साइकिल चलाना जीवन शैली का इतना अच्छा विकल्प है!"
इस जवाब ने हजारों लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या ओला इलेक्ट्रिक भी इलेक्ट्रिक साइकिल की पेशकश कर सकती है?
डिलीवरी
फिलहाल डिलीवरी में व्यस्त है ओला
मौजूदा समय में ओला अपने ग्राहकों को बुक हुए इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी करने में व्यस्त है।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी 15 दिसंबर से शुरू की गई थी। इन स्कूटरों की डिलीवरी के लिए पारंपरिक रास्ता न अपनाकर डायरेक्ट-टू-कस्टमर सेल्स मॉडल का उपयोग किया है, इसलिए स्कूटर सीधे मालिकों के दरवाजे तक पहुंचेगा।
वहीं, दूसरे बैच की बुकिंग 1 नवंबर से शुरू होनी थी, लेकिन फिर इसकी बुकिंग 16 दिसंबर, 2021 से शुरू की गई।
न्यूजबाइट्स प्लस
सेकेंड हैंड कार की तरफ भी ध्यान दे रही कंपनी
इलेक्ट्रिक स्कूटरों के अलावा ओला सेकेंड-हैंड गाड़ियों की बिक्री की तरफ भी ध्यान दे रही है।
कंपनी ने हाल ही में इसके लिए एक नए प्लेटफॉर्म ओला कार्स की शुरुआत की है।
इसमें कारों की डिजिटल खरीदारी और बिक्री के साथ ही ओला कार्स से गाड़ियां खरीदने पर व्हीकल फाइनेंस और इंश्योरेंस और गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन जैसी सुविधाएं दी जाती है।
कंपनी अब तक 5,000 से ज्यादा गाड़ियां बेच चुकी है और जल्द ही इसे विस्तार करने की संभावना है।