ओला ला रही प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर, मौजूदा मॉडल्स से प्रदर्शन में होंगे बेहतर
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई रेंज पर काम कर रही है। यह रेंज ऑफ-रोड राइडिंग के शौकीनों की जरूरत को पूरा करेंगे।
इसमें टूरर और एडवेंचर मॉडल शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि नई रेंज S2 और S3 नाम से आएगी।
इसके अलावा S1 स्पोर्ट स्कूटर भी लाने की योजना है, जो नया टॉप-ऑफ-द-लाइन वर्जन होने की संभावना है।
संभावना है कि यह मॉडल मौजूदा S1 प्रो पर आधारित होगा और उससे बेहतर प्रदर्शन करेगा।
स्टाइल
मैक्सी-स्टाइल में आएंगे नए स्कूटर
ओला S2 स्कूटर को 3 वेरिएंट्स- सिटी, टूरर और स्पोर्ट्स में पेश किया जाएगा, जो एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।
टूरर और स्पोर्ट्स मॉडल के लिए इसका सिल्हूट मैक्सी-स्टाइल वाले स्कूटर जैसा होने का संकेत मिला है, जबकि सिटी का डिजाइन अन्य मॉडल्स से मिलता-जुलता और S1 रेंज की तुलना में थोड़ा बड़ा होने की संभावना है।
S3 इलेक्ट्रिक स्कूटर बड़ी क्षमता वाले होंगे, जिसमें BMW C 400 GT की तर्ज पर मैक्सी डिजाइन दिया जा सकता है।
नया प्लेटफॉर्म
नए प्लेटफॉर्म पर तैयार होंगे नए स्कूटर
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता के आगामी उत्पाद जेनरेशन 3 प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे, जो सबसे एडवांस EV आर्किटेक्चर बताया गया है।
आगामी स्कूटर्स में स्वदेशी रूप से विकसित भारत 4680 सेल और गीगाफैक्ट्री में निर्मित बैटरी पैक का उपयोग करने की संभावना है।
इसके अलावा इन मॉडल्स में मूवओएस 5 का इस्तेमाल किया जाएगा। S1 स्पोर्ट की कीमत 1.5 लाख रुपये और S2 और S3 की 2 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की संभावना है।