ओला ने पेश किया अपडेटेड ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर मूवओएस 5, जानिए क्या मिलेगा फायदा
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने संकल्प 2024 कार्यक्रम के दौरान अपने ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर का लेटेस्ट वर्जन मूवओएस 5 (MoveOS 5) को भी पेश किया है। यह कंपनी के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की राइडिंग को और आसान बनाने के साथ राइडर्स को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा। इस साफ्टवेयर का बीटा वर्जन दिवाली तक OTA अपडेट के माध्यम से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर औ बाइक मालिकों को मिलना शुरू हो जाएगा।
मूवओएस 5 में मिलेंगे ये फायदे
ओला के ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर के लेटेस्ट वर्जन मूवओएस 5 में ग्रुप नेविगेशन, लाइव लोकेशन शेयरिंग और ओला मैप्स द्वारा संचालित रोड ट्रिप मोड शामिल किए गए हैं। इसके अलावा स्मार्ट चार्जिंग, स्मार्ट पार्क, TPMS अलर्ट, वॉयस असिस्टेंट और कृत्रिम AI असिस्टेंट द्वारा संचालित पूर्वानुमानित अंतर्दृष्टि जैसे प्रदर्शन सुधार भी शामिल हैं। बता दें, कंपनी ने पिछले साल 15 अगस्त के दिन ही अपने ओला स्कूटर्स ग्राहकों के लिए मूवओएस 4 अपटेड को जारी किया था।
ओला बाइक्स को भी मिला है नया मूवओएस 5
अपडेटेड साफ्टवेयर मूवओएस 5 कंपनी की हाल ही में लॉन्च की गई रोडस्टर सीरीज इलेक्ट्रिक बाइक्स में भी पेश किया हैI इससे बाइक्स में ओला मैप्स नेविगेशन, TPMS अलर्ट और OTA अपडेट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। ओला ने रोडस्टर सीरीज के तहत 3 मॉडल- रोडस्टर X, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो को लॉन्च किया है। इनमें रोडस्टर सबसे किफायती मॉडल है, जिसकी कीमत 74,999 रुपय से शुरू होती है, जबकि रोडस्टर प्रो टॉप मॉडल की 2.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।