
ओला ई-स्कूटर बना दुनिया में सबसे ज्यादा प्रीबुक होने वाला स्कूटर
क्या है खबर?
आने वाले कुछ हफ्तों में ओला अपने ई-स्कूटर को भारत में लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी ने पिछले हफ्ते ओला ई-स्कूटर की बुकिंग को शुरु किया था और बुकिंग शुरु होने के मात्र 24 घंटे के अंदर ही इसकी एक लाख यूनिट्स बुक हो गई थीं।
इसके साथ ही ओला का यह नया ई-स्कूटर दुनिया का सबसे ज्यादा प्रीबुक होने वाला स्कूटर बन चुका है।
आइए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में।
ट्विटर पोस्ट
ओला इ-स्कूटर की एक लाख यूनिट्स बुक
India’s EV revolution is off to an explosive start. 🔥💪🏼 Huge thanks to the 100,000+ revolutionaries who’ve joined us and reserved their scooter. If you haven’t already, #JoinTheRevolution at https://t.co/lzUzbWbFl7 @olaelectric pic.twitter.com/LpGbMJbjxi
— Bhavish Aggarwal (@bhash) July 17, 2021
डिजाइन
सबसे बड़ा इन सेगमेंट बूट स्पेस
ओला इ-स्कूटर को इंडिकेटर माउंटेड फ्रंट अप्रॉन, LED स्ट्रिप के साथ ट्विन पॉड हेडलैंप, सिंगल पीस सीट और पिलियन ग्रैब रेल के जैसे फीचर्स के जरिए डिजाइन किया गया है।
इसके अलावा इसमें ऑल लाइटिंग LED सेटअप, मोबाइल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा वाला 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रुमेंट कंसोल और 12 इंच के एलॉय व्हील जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
स्कूटर का कुल वजन 74 किलो है और इसमें अब तक का सबसे बेहतर अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है।
जानकारी
सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर की रेंज
इस स्कूटर में नॉन रिमूवल लिथियम इऑन बैटरी लगाई गई है, जो कि मात्र 18 मिनट में ही शून्य से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। स्कूटर की अधिकतम रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की है और यह सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर चलती है।
सुरक्षा
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
ओला के इस नए ई स्कूटर में राइडर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
ओला ई-स्कूटर के दोनों पहियों में ABS के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा बेहतर रोड हैंडलिंग सुनिश्चित करने के लिए कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।
सस्पेंशन ड्यूटी को बहतर बनाने के लिए इसके सामने वाले हिस्से में टेलिस्कोपिक फ्रोक्स और पिछले हिस्से में हॉरिजॉन्टल माउंटेड शॉक अब्जॉर्बर उपलब्ध कराया गया है।
जानकारी
इस कीमत में उपलब्ध हो सकती है यह ई-स्कूटर
जल्द ही ओला के इस ई-स्कूटर को लॉन्च किया जाएगा और उसी वक्त इसकी कीमत का खुलासा होगा। इसकी एक्स शोरूम कीमत एक लाख रुपये हो सकती है, इसे ओला इलेक्ट्रिक की वेबसाइट से 499 रुपये में बुक कर सकते हैं।