टोल के लिए सड़कों पर लगेंगे कैमरे, हटेंगे प्लाजा; गडकरी ने बताई योजना
क्या है खबर?
भारत सरकार राष्ट्रीय राजमार्गों पर से टोल प्लाजा को हटाने की योजना बना रही है। टोल टैक्स वसूलने के लिए सरकार वैकल्पिक मार्ग तलाश रही है, जिससे टोल प्लाजा से छुटकारा पाया जा सके।
दरअसल, फास्ट टैग के बावजूद टोल प्लाजा पर लंबी लाइनें हाईवे के सफर का मजा किरकिरा कर देती हैं।
राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नई योजना के तहत हाईवे पर कैमरों की मदद से कार की नंबर प्लेट से टोल टैक्स वसूला जा सकेगा।
प्रक्रिया
किस तरह काम करेगी नई तकनीक?
गडकरी के अनुसार, इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तहत टेस्ट किया जा रहा है और इसे प्रभावी बनाने के लिए कानूनी संशोधन भी किए जा रहे हैं।
इसके तहत हाईवे पर कैमरों को निश्चित स्थानों पर लगाया जाएगा, जो सामने से गुजरने वाले वाहनों की नंबर प्लेट को पढ़कर वाहन से जोड़े गए बैंक अकाउंट से स्वत: पैसे काट लेंगे। यह प्रक्रिया फास्टैग के समान ही होगी, लेकिन इसमें कहीं पर प्लाजा का प्रयोग नहीं होगा।
बयान
नई नंबर प्लेट पर आधारित होगी यह योजना
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, नितिन गडकरी ने कहा, "2019 में हमने एक नियम बनाया कि कारें कंपनी-फिटेड नंबर प्लेट के साथ आएंगी, तो पिछले चार साल में जो वाहन आए हैं उन पर अलग नंबर प्लेट हैं। अब टोल प्लाजा को हटा कर कैमरे लगाने की योजना है, जो इन नंबर प्लेट को पढ़ेंगे और सीधे खाते से टैक्स काट लिया जाएगा। हम इस योजना का पायलट परीक्षण भी कर रहे हैं।"
प्रावधान
कानून के दायरे में नई प्रक्रिया को लाने की तैयारी
इस नई प्रक्रिया के प्रावधानों के बारे में बात करते हुऐ केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मौजूदा स्थिति में टोल प्लाजा पर बचकर निकलने वाले और भुगतान नहीं करने वाले वाहन मालिकों को कानून के तहत दंडित करने का कोई प्रावधान नहीं है।
उन्होंने कहा कि वे नई प्रक्रिया को कानून के दायरे में लाना चाहते हैं, जिसके लिये एक विधेयक लाया जाएगा। इससे सभी राज्यों में कारों पर नई नंबर प्लेट अनिवार्य की जाएगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल प्लाजा पर ट्रैफिक कम रखने के लिए पिछले साल एक नियम बनाया था, जिसमें प्लाजा पर 100 मीटर से लंबी लाइन होने पर टोल टैक्स नहीं लिया जा सकता है।
नए नियम के तहत प्लाजा से 100 मीटर की दूरी पर एक पीली लाइन बनाई जाती है। अगर वाहनों की लाइन इस पीली पट्टी के पार हो जाती है तो वाहन बगैर टोल टैक्स दिए बैरियर पार कर सकते है।