LOADING...
निसान एक्स-ट्रेल के डिजाइन की मिली झलक, कंपनी ने जारी किया टीजर
निसान एक्स-ट्रेल भारत में 17 जुलाई को लॉन्च हो सकती है (तस्वीर: एक्स/@unaobviedad)

निसान एक्स-ट्रेल के डिजाइन की मिली झलक, कंपनी ने जारी किया टीजर

Jul 02, 2024
03:17 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता निसान 17 जुलाई को भारत में एक्स-ट्रेल SUV को लॉन्च कर सकती है। इससे पहले कंपनी ने एक टीजर जारी कर गाड़ी के डिजाइन की झलक दिखाई है। वीडियो में फ्रंट फेसिया दिखाया गया है, जिसमें शीर्ष पर स्थित स्लीक LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप का खुलासा किया है। इसके अलावा ग्रिल को क्रोम सराउंड के साथ ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट मिलता है, वहीं अलॉय व्हील डिजाइन से इसके टेनका या टेनका+ वेरिएंट होने के संकेत मिलते हैं।

पावरट्रेन 

भारत-स्पेक मॉडल में मिलेगा ऐसा पावरट्रेन 

चौथी जनरेशन की निसान एक्स-ट्रेल बड़े आकार में आएगी, जिसकी लंबाई लगभग 4.7-मीटर, चौड़ाई 2-मीटर और ऊंचाई 1.7-मीटर है। विश्व स्तर पर यह 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। वैश्विक स्तर पर यह पेट्रोल और हाइब्रिड पावरट्रेन में आती है, लेकिन भारत-स्पेक मॉडल को केवल 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 201bhp की पावर और 305 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।

ट्विटर पोस्ट

ऐसा होगा आगामी एक्स-ट्रेल का डिजाइन