2024 निसान एक्स-ट्रेल भारत में 17 जुलाई को हाेगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
क्या है खबर?
कार निर्माता निसान ने भारतीय बाजार में अपनी नई एक्स-ट्रेल SUV की लॉन्च तारीख घोषित कर दी है। कंपनी 17 जुलाई को इस गाड़ी को भारत में उतारने जा रही है।
वर्तमान में कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में केवल एकमात्र गाड़ी निसान मैग्नाइट मौजूद है और इसमें शामिल होने वाला दूसरा मॉडल होगा।
SUV अपने पिछली जनरेशन मॉडल के बंद होने के 8 साल बाद यहां वापसी करेगी। यह टोयोटा फॉर्च्यूनर और MG ग्लॉस्टर जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।
फीचर
इन सुविधाओं के साथ आएगी एक्स-ट्रेल
आगामी एक्स-ट्रेल में उल्टे L-आकार के LED DRLs, स्प्लिट हेडलैंप, हॉरिजॉन्टल स्लैट और क्रोम सराउंड के साथ नई ग्रिल और एक फ्रंट कैमरा दिया है।
इसके अलावा कंट्रास्ट रंग की स्किड प्लेट, रैपराउंड टू-पीस टेललाइट्स, डोर क्लैडिंग, रियर वाइपर और वॉशर, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, शार्क-फिन एंटीना और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील मिलेंगे।
केबिन में 3-स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री, बड़ा फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ADAS सुइट जैसे फीचर्स होंगे।
पावरट्रेन
हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा पावरट्रेन
निसान एक्स-ट्रेल CMF-C प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसे माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन पेश किया जा सकता है, जो इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा होगा।
ट्रांसमिशन के लिए इसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है। इसे भारतीय बाजार में कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के मार्ग से भारत लाया जाएगा।
इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है। यह भारतीय बाजार में जीप कम्पास और फॉक्सवैगन टाइगुन का भी अच्छा विकल्प साबित होगी।