आइकॉनिक कार: निसान X-ट्रेल प्रीमियम फीचर्स के चलते हुई थी लोकप्रिय
जापानी कार निर्माता निसान की आइकॉनिक कार X-ट्रेल देश में कंपनी के लोकप्रिय मॉडल्स में से एक रही है। SUV ने 9 सालों तक भारतीय सड़कों पर शानदार सफर तय किया है। वैश्विक स्तर पर 2001 में आ चुकी निसान X-ट्रेल को भारत में 2005 में लॉन्च किया गया था। उस वक्त में यह गाड़ी पैनोरमिक सनरूफ सहित कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आती थी। इसकी आरामदायक सवारी और आसान हैंडलिंग ने भारतीय ग्राहकों को आकर्षित किया था।
निसान X-ट्रेल में दूसरी SUVs से अलग था सस्पेंशन सेटअप
निसान X-ट्रेल में 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन पेश किया गया, जबकि अन्य SUVs के विपरीत रियर में स्वतंत्र मल्टी-लिंक सस्पेंशन और फ्रंट में स्वतंत्र स्ट्रट्स लगाए गए थे। इसके अलावा, यह इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड पावर स्टीयरिंग, प्रोजेक्टर हेडलैंप और की-लैस एंट्री जैसी सुविधाओं के साथ आती थी। वहीं सेफ्टी के लिए EBD के साथ ABS, एयरबैग, एक्टिव हेडरेस्ट जैसे फीचर्स से लैस थी। इस गाड़ी को 2014 में बंद कर दिया गया, जिसकी शुरुआती कीमत 22.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।