नए रेड एडिशन में निसान मैग्नाइट ने दी दस्तक, इन फीचर्स से है लैस
क्या है खबर?
जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी निसान ने भारत में अपनी मैग्नाइट SUV को रेड एडिशन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 8 जुलाई, 2022 को इस कार को पेश किया था और तभी से इसकी बुकिंग चल रही है।
SUV में कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं और इसे तीन वेरिएंट्स - मैग्नाइट XV MT रेड एडिशन, मैग्नाइट टर्बो XV MT रेड एडिशन और मैग्नाइट टर्बो XV CVT रेड एडिशन में लाया गया है।
डिजाइन
कैसा है कार का लुक?
निसान मैग्नाइट रेड एडिशन में मस्कुलर बोनट, लाल रंग की हाइलाइट के साथ क्रोम से घिरी बड़ी ग्रिल, L-आकार के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, LED फॉग लैंप और एक स्किड प्लेट दिया गया है।
इसके किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट पिलर, ORVMs, लाल रंग का बेल्टलाइन गार्निश और 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध हैं।
पीछे की तरफ रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर इस कॉम्पैक्ट SUV को बेहद आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।
इंजन
दो इंजनों के विकल्प में आई है यह कार
निसान मैग्नाइट रेड एडिशन दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है।
इसमें पहला 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 100PS की पावर और 160Nm का पीक टॉर्क और जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
फीचर्स
केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो रेड एडिशन मैग्नाइट में बड़ा 5-सीटर केबिन है जिसमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, की-लेस एंट्री और स्टार्ट/स्टॉप तकनीक, रियर AC वेंट, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
SUV में नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया गया है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, ABS और EBD दी गई है।
जानकारी
क्या है इसकी कीमत?
निसान मैग्नाइट के बेस मॉडल की कीमत 5.71 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 11.69 लाख रुपये है। वहीं, रेड एडिशन 7.88 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में लॉन्च हुई है। इसका मुकाबला किआ सोनेट, सुजुकी ब्रेजा और टाटा नेक्सन से है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जानकारी के लिए आपको बता दें कि निसान मैग्नाइट भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। इसे एशियन NCAP क्रैश टेस्ट में चार-स्टार मिल चुके हैं।
इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 39.02 अंक मिले हैं। वहीं, बच्चों की सुरक्षा के लिए इस कार को 16.31 अंक और सेफ्टी असिस्टेंस के लिए 15.28 अंक मिले हैं।
इस तरह मैग्नाइट को NCAP टेस्ट में कुल 70.60 अंक के साथ चार-स्टार मिले है।