निसान मैग्नाइट की 50,000 यूनिट्स रोल आउट हुईं, बुकिंग भी 1 लाख के पार
निसान की सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर कार मैग्नाइट लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चेन्नई में कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से 50,000 मैग्नाइट को रोल आउट किया जा चुका है। इस उपलब्धि तक पहुंचने में निसान इंडिया को लगभग 15 महीने लगे। बता दें कि मैग्नाइट को 2020 में लॉन्च किया गया था और वैश्विक स्तर पर निसान मैग्नाइट के लिए कुल बुकिंग एक लाख पार कर गई है।
कैसा रहा मैग्नाइट का अब तक का सफर?
मैग्नाइट ने भारत में 2 दिसंबर, 2020 में अपने कदम रखे थे। कोरोना से हुए लॉकडाउन, चिप और सेमीकंडक्टर की कमी जैसी कई चुनौतियों के बावजूद लॉन्चिंग के एक साल के भीतर कंपनी ने इसकी 30,000 से ज्यादा यूनिट्स की डिलीवरी की। वहीं, इस साल जनवरी में 42,000 मैग्नाइट SUV का उत्पादन हुआ। वर्तमान में 'मेक इन इंडिया- मेक फॉर द वर्ल्ड' कार्यक्रम के तहत मैग्नाइट का निर्यात इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और नेपाल सहित 15 अन्य देशों में होता है।
कर्मचारियों और आपूर्तिकर्ता का है बड़ा योगदान- CEO
कंपनी के MD और CEO बीजू बालेंद्रन ने कहा, "हम कोविड और सेमीकंडक्टर संकट से विपरीत परिस्थितियों के बावजूद 15 महीने से भी कम समय में 50,000वीं मैग्नाइट बनाने में सक्षम रहे। हमारे कर्मचारियों और आपूर्तिकर्ता भागीदारों ने इस संकट से उबरने के लिए नई रणनीतियों के साथ बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन सभी के लिए धन्यवाद।" उन्होंने कहा कि वे नई कारों के लिए इंतजार कर रहे अपने ग्राहकों के लिए जल्द ही गुणवत्ता वाली कारें पेश करेंगे।
कर में मौजूद है दो इंजन विकल्प
निसान मैग्नाइट दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें पहला 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 100PS की पावर और 160Nm का पीक टॉर्क और जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसका नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से है मैग्नाइट
जानकारी के लिए आपको बता दें कि निसान मैग्नाइट भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। इसे एशियन NCAP क्रैश टेस्ट में चार-स्टार मिल चुके हैं। इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 39.02 अंक मिले हैं। वहीं, बच्चों की सुरक्षा के लिए इस कार को 16.31 अंक और सेफ्टी असिस्टेंस के लिए 15.28 अंक मिले हैं। इस तरह मैग्नाइट को NCAP टेस्ट में कुल 70.60 अंक के साथ चार-स्टार मिले है।
सेगमेंट की है सबसे किफायती कार
निसान इंडिया का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे कम मेंटेनेंस कॉस्ट के साथ आने वाली कार है। इसकी शुरुआती 50,000 किलोमीटर के लिए महज 30 पैसे प्रति किलोमीटर की मेंटेनेंस कॉस्ट आती है। इसके साथ ही यह दो साल या 50,000 किलोमीटर (जो पहले होगा) की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आती है। वहीं, इसे अतिरिक्त प्रीमियम पर 5 साल या एक लाख किलोमीटर (जो पहले होगा) तक बढ़ाया जा सकता है।
निसान मैग्नाइट की कीमत
निसान मैग्नाइट चार वेरिएंट्स- XE, XL, XV प्रीमियम और XV के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके बेस मॉडल की कीमत 5.71 लाख रुपये, वहीं टॉप मॉडल की कीमत 11.69 लाख रुपये है। इसका मुकाबला किआ सोनेट, विटारा ब्रेजा और टाटा नेक्सन से है।