
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग शुरू, जानिए कब होगी डिलीवरी
क्या है खबर?
कार निर्माता निसान ने अपनी आगामी मैग्नाइट फेसलिफ्ट के लिए आज (29 सितंबर) से बुकिंग खोली दी है।
कंपनी ने एक टीजर जारी कर इसकी डिलीवरी तारीख का भी खुलासा कर दिया है। आगामी नई निसान मैग्नाइट की डिलीवरी 4 अक्टूबर को लॉन्च के एक दिन बाद 5 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।
टीजर में यह भी खुलासा किया है कि इस SUV में 20 सेगमेंट फर्स्ट और 55 से अधिक एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर मिलेंगे।
बदलाव
मिल सकता है नया फ्रंट लुक
मैग्नाइट फेसलिफ्ट को अपडेटेड लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ नई ग्रिल और अपडेटेड बंपर के साथ नया लुक मिलने की संभावना है।
साइड प्रोफाइल पहले जैसा ही रह सकता है, लेकिन अलॉय व्हील्स को नया डिजाइन मिलना तय है। पीछे की तरफ लेटेस्ट कार में ताजा टेल लैंप, टेलगेट दिया जा सकता है।
केबिन में डैशबोर्ड के लिए नई थीम और सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलने की संभावना है। इसकी शुरुआती कीमत 6.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने की उम्मीद है।
ट्विटर पोस्ट
मैग्नाइट फेसलिफ्ट का नया टीजर जारी
One Car. One World. The new Nissan Magnite with over 20 first-in-segment and 55+ active and passive safety features.
— Nissan India (@Nissan_India) September 29, 2024
India bookings open, deliveries start 5th October.
Click the link below to book now. https://t.co/SBL7zIXfHo
#NissanIndia#NewMagnite #NewNissanMagnite… pic.twitter.com/WJLPDyLBgb