मैग्नाइट खरीदने वालों को मिली नई सुविधा, घर बैठे लें निसान वर्चुअल सेल्स एडवाइजर से सलाह
निसान इंडिया ने अपने मैग्नाइट SUV ग्राहकों के लिए एक नई पहल की घोषणा की है। इसके तहत कार निर्माता कंपनी ग्राहकों को सही वेरिएंट चुनने और घर बैठे कार खरीदने का बेहतरीन अनुभव दिलाने के लिए अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के हिस्से के रूप में एक वर्चुअल सेल्स एडवाइजर को पेश कर रही है। वर्चुअल सेल्स एडवाइजर ग्राहकों को रीयल-टाइम में पर्सनलाइज्ड प्रोडक्ट एक्सपर्ट के साथ बात करने की सुविधा भी उपलब्ध कराता है।
किस तरह की सुविधा मिलेगी?
वर्चुअल सेल्स एडवाइजर ग्राहकों को मैग्नाइट SUV संबंधित सभी तरह के प्रश्नों के उत्तर देने में, ग्राहक की प्राथमिकताओं के अनुसार सही वेरिएंट चुनने में और फाइनेंस और एक्सचेंज वैल्यू प्लान के लिए सुझाव देने में मदद करेगा। इसके अलावा नया प्लेटफॉर्म ग्राहक को एंड-टू-एंड इनफॉर्मेशन देने में और लेन-देन संबंधी सहायता प्रदान करता है ताकि ग्राहक को निर्णय लेने में मदद मिल सके। इसमें वर्चुअल टेस्ट ड्राइव के साथ-साथ कार को ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं।
3D लाइवस्ट्रीम का मिलेगा अनुभव
निसान का यह डिजिटल प्लेटफॉर्म एक्सेंट्रिक इंजन के साथ पार्टनरशिप पर शुरू किया गया है। इसमें 3D लाइवस्ट्रीम कॉमर्स अनुभव के साथ ही निसान मैग्नाइट को एक साथ एक्सप्लोर करने के लिए मित्रों और परिवार को आमंत्रित भी किया जा सकता है। एक्सेंट्रिक इंजन के सह-संस्थापक और CEO वरुण शाह ने कहा कि यह अपनी तरह का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है और ऑटोमोटिव रिटेल इनोवेशन को चलाने के लिए नई संभावनाओं को तैयार करता है।
डिजिटल प्लेटफॉर्म से बढ़ी है बिक्री
हाल में ही निसान को भारत में अपनी मैग्नाइट सब-कॉम्पैक्ट SUV के लिए 60,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई थी। निसान का कहना है कि लॉन्च होने के बाद से मैग्नाइट SUV ने तीन लाख से अधिक इंक्वायरी और 60,000 बुकिंग प्राप्त की हैं, जिसने पिछले कुछ महीनों में निसान की बिक्री में काफी योगदान दिया है। निसान ने कहा कि मैग्नाइट की चार में से कम से कम एक बुकिंग उसके डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए की जाती है।
दो इंजन विकल्प के साथ मिलते हैं ये फीचर्स
कंपनी ने निसान मैग्नाइट को दो इंजन के विकल्प के साथ पेश किया है। इसमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है। कार में ब्लैक-आउट ग्रिल, बड़े एयर वेंट्स, सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट, स्मूथ LED हेडलैंप और L शेप के DRL भी दिए गए हैं। भारतीय बाजार में निसान मैग्नाइट की कीमत 5.59 लाख रुपये से शुरू होती है।