निसान इंडिया तीन देशों में कर रही मैग्नाइट का निर्यात, मिल रही शानदार प्रतिक्रिया
भारत में काफी सफलता पाने के बाद अब निसान मैग्नाइट को तीन विदेशी बाजारों मे बेचा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट SUV का निर्यात इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और नेपाल में शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि यह निर्यात 'मेक इन इंडिया- मेक फॉर द वर्ल्ड' कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। लॉन्च के बाद से निसान इंडिया ने 15,010 मैग्नाइट SUV का उत्पादन किया है।
कितने यूनिट्स की होगी बिक्री?
कार की कुल 15,010 यूनिट्स की लिस्टिंग की गई है, जिसमें से 13,790 यूनिट्स घरेलू बाजार के लिए हैं जबकि 1,220 यूनिट्स नेपाल, इंडोनेशिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों को निर्यात के लिए हैं। निसान इंडिया के अनुसार, मैग्नाइट को नेपाल में शुरुआती सफलता मिली है और यहां लॉन्च होने के पहले 30 दिनों के भीतर 760 से अधिक बुकिंग हो चुकी है। बता दें कि इस SUV को नेपाल में इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था।
दो इंजन विकल्प में है उपलब्ध
निसान मैग्नाइट दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। पहला 72hp, 1.0 लीटर का थ्री-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और दूसरा 100hp, 1.0 लीटर का थ्री-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है। निसान मैग्नाइट के दोनों इंजन BS6 मानक के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं। वहीं, टर्बो-पेट्रोल एक CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के अतिरिक्त विकल्प के साथ भी उपलब्ध है, जो 152Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है।
इन वेरिएंट्स में मौजूद है मैग्नाइट
निसान इंडिया भारत में इसकी पांच वैरिएंट्स में बेच रही है, जिनमें XE, XL, XV, XV प्रीमियम और XV प्रीमियम (O) शामिल हैं। इनमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
हाल ही में कैंटीन में भी शुरू हुई इसकी बिक्री
हाल ही में निसान इंडिया ने रक्षा-कर्मियों के लिए एक बड़ी घोषणा भी की थी। इसके तहत निसान इंडिया अपनी मैग्नाइट, किक्स और डैटसन ब्रांड की गो और रेडी-गो कार की कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट्स (CSD) में भी बिक्री की थी। रक्षा-कर्मी कार खरीदने के लिए देश के किसी भी CSD डिपो का उपयोग कर सकते है। इससे निसान मैग्नाइट खरीदने पर रक्षा-कर्मियों को 1.54 लाख रुपये तक की बचत होगी।