निसान किक्स पर मिल रही एक लाख रुपये तक की छूट, जानें पूरा ऑफर
नवंबर महीने में निसान ने अपनी किक्स SUV पर एक लाख रुपये तक की छूट देने की घोषणा की है। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट से दी है और यह डिस्काउंट सिर्फ नवंबर महीने तक या स्टॉक रहने तक मान्य होगा। ग्राहक इस ऑफर को नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। आइये जानते हैं इस ऑफर से जुड़ी बातों के बारे में।
क्या है ऑफर?
नवंबर ऑफर के तहत किक्स की 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वाली कार को ग्राहक 15,000 रुपये तक की नकद छूट के साथ खरीद सकते हैं। वहीं, इसमें 70,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। आपको बता दें 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 154bhp की पावर और 254Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट शामिल हैं। कार में चार ट्रिम्स के विकल्प भी हैं।
1.5 लीटर इंजन पर भी है ऑफर
निसान किक्स के 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन पर अलग से नवंबर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसमें 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट है। साथ ही 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनेफिट और 5,000 रुपये का ऑनलाइन बुकिंग बोनस भी मिल रहा है। यह इंजन 105bhp की पावर और 142Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है।
कार के डिजाइन से लेकर फीचर्स तक हैं शानदार
निसान किक्स में मस्कुलर हुड, क्रोम से घिरी ग्रिल, चौड़ा एयर वेंट और स्लीक LED हेडलाइट्स हैं। इसके किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVM और डिजाइनर व्हील्स हैं। रैप-अराउंड टेललाइट्स, एक शार्क-फिन एंटीना और एक विंडो वाइपर पीछे की तरफ उपलब्ध हैं। डाइमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 2,673mm और ग्राउंड क्लियरेंस 210mm है। केबिन में यह एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के सपोर्ट के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है।
क्या है कीमत?
निसान किक्स भारतीय बाजार में 9.49 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत के बीच उपलब्ध है। पांच सीटर यह SUV तीन वेरिएंट- XL, XV और XV प्रीमियम में आती है। अभी हाल ही में निसान ने किक्स को कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट्स (CSD) में भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है, जिससे इसकी कीमत में 1.54 लाख रुपये तक की बचत होगी। हालांकि, ये लाभ सिर्फ रक्षा-कर्मियों को ही मिल सकेगा।