निसान ने भारत से 108 देशों में भेजी 10 लाख कारें, रिकॉर्ड बनाया
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता निसान ने भारत में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। निसान ने चेन्नई स्थित अपने प्लांट से 10 लाख से अधिक वाहनों के निर्यात का आंकड़ा पार कर लिया है।
कंपनी भारत में बनाई गईं अपनी कारों को 108 देशों में निर्यात कर रही है।
निसान ने इस उपलब्धि पर खुशी मनाते हुऐ अपनी 10 लाखवीं कार मैग्नाइट SUV को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। भारत से यह निर्यात निसान ने साल 2010 में शुरू किया था।
निर्यात
निसान माइक्रा के साथ शुरू हुआ था निर्यात
निसान मोटर ने भारत से वाहनों का निर्यात अपनी हैचबैक कार माइक्रा के साथ शुरू किया था। इससे कंपनी को अच्छी सफलता मिली और सिर्फ तीन वर्षों के भीतर ही इस छोटी हैचबैक कार की तीन लाख यूनिट्स बाहर भेज दी गईं थीं।
साल 2017 तक माइक्रा भारत से बाहर निसान का सबसे अधिक निर्यात किया जाने वाला मॉडल था। इसके अलावा सनी, डैटसन गो, डैटसन गो+ और डैटसन रेडिगो की मांग भी खूब थी।
मैग्नाइट
मैग्नाइट है निसान की सबसे सफल कार
मौजूदा समय में निसान मोटर भारत में सिर्फ दो SUVs (किक्स और मैग्नाइट) और एक स्पोर्ट्ज कार (GT-R) की बिक्री कर रही है।
निसान मैग्नाइट कंपनी की सबसे सफल कार साबित हुई है। कंपनी ने हाल ही में इसका रेड एडिशन भी लॉन्च किया है।
इसे तीन वेरिएंट्स - मैग्नाइट XV MT रेड एडिशन, मैग्नाइट टर्बो XV MT रेड एडिशन और मैग्नाइट टर्बो XV CVT रेड एडिशन में उतारा गया है।
कीमत
क्या हैं निसान की मौजूदा कारों की कीमतें?
निसान की बेस्टसेलिंग कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5.97 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 10.37 लाख रुपये है।
मैग्नाइट के रेड एडिशन की कीमत 7.87 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये तक है। यह किआ सोनेट, सुजुकी ब्रेजा, महिंद्रा XUV300 और टाटा नेक्सन को टक्कर देती है।
निसान किक्स की एक्स शोरूम कीमतें 9.49 लाख रुपये से शुरू होकर 14.90 लाख रुपये तक जाती हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
इस साल अप्रैल में निसान ने भारत से अपनी किफायती कार ब्रांड 'डैटसन' को बंद कर दिया है। कंपनी ने इस ब्रांड के तहत नौ सालों तक देश में एंट्री लेवल कारों की बिक्री की थी।