
हीरो मोटोकॉर्प के नए CEO होंगे निरंजन गुप्ता, 1 मई से संभालेंगे कमान
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने निरंजन गुप्ता को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद पर प्रमोट किया है। वो 1 मई से मौजूदा CEO पवन मुंजाल के स्थान पर पदभार संभालेंगे।
निरंजन इस समय कंपनी में मुख्य वित्त अधिकारी (CFO), प्रमुख-रणनीति और M&A के रूप में काम कर रहे हैं। कंपनी नए CFO के नाम की घोषणा बाद में करेगी।
हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि मुंजाल कंपनी के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन और बोर्ड के होल-टाइम डायरेक्टर बने रहेंगे।
उपलब्धि
गुप्ता की हार्ले डेविडसन और जीरो मोटरसाइकिल्स से साझेदारी में रही अहम भूमिका
जानकारी के अनुसार, निरंजन गुप्ता हीरो मोटोकॉर्प से पहले एथर एनर्जी, HMC MM ऑटो और HMCL कोलंबिया के बोर्ड में निदेशक के रूप में भी काम कर चुके हैं।
कंपनी के मुताबिक, गुप्ता ने बीते 6 सालों में बेहद प्रतिस्पर्धी माहौल में नेविगेट करके कंपनी के फाइनेंशियल हेल्थ को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन्होंने हार्ले डेविडसन और जीरो मोटरसाइकिल्स जैसे वैश्विक ब्रांड्स के साथ साझेदारी करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।