Page Loader
हीरो मोटोकॉर्प पर आयकर विभाग का छापा, चेयरमैन पवन मुंजाल के घर पर भी छानबीन
हीरो मोटोकॉर्प पर आयकर विभाग का छापा, चेयरमैन पवन मुंजाल के घर पर भी छानबीन

हीरो मोटोकॉर्प पर आयकर विभाग का छापा, चेयरमैन पवन मुंजाल के घर पर भी छानबीन

Mar 23, 2022
02:28 pm

क्या है खबर?

आयकर विभाग ने आज मोटरसाइकल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प पर छापा मारा। विभाग के अधिकारी अभी भी कंपनी से संबंधित कई परिसरों पर छानबीन कर रहे हैं। जिन जगहों पर छापा मारा गया है, उनमें कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर और कार्यकाल भी शामिल हैं। कंपनी के अन्य कई अधिकारियों के घर और कार्यालयों पर भी छापा मारा गया है। छापे की खबर के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर एक प्रतिशत गिर गए हैं।

रिपोर्ट

दो दर्जन से अधिक परिसरों पर मारा गया छापा- रिपोर्ट

आयकर विभाग से संबंधित सूत्रों ने NDTV को बताया कि हीरो मोटोकॉर्प के कुल 25 परिसरों पर छापा मारा गया है। इनमें गुरूग्राम, दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य कुछ इलाकों में स्थित मुंजाल और अन्य अधिकारियों के घर और कार्यालय शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि अधिकारी कंपनी और प्रमोटर्स के वित्तीय दस्तावेजों और अन्य व्यापारिक लेनदेन की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि टैक्स चोरी की आशंका के कारण ये छापा मारा गया है।

परिचय

40 देशों में हैं हीरो मोटोकॉर्प की यूनिट्स, भारत के आधे बाजार पर कब्जा

पवन मुंजाल के नेतृत्व वाली हीरो मोटोकॉर्प की एशिया, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और केंद्रीय अमेरिका के लगभग 40 देशों में यूनिट हैं। वह 2001 में दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी भी रह चुकी है और इस साल उसने सबसे अधिक वाहन बेचे थे। भारत के घरेलू दोपहिया बाजार में कंपनी की 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है और वह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिलाकर 10 करोड़ से अधिक वाहन बेच चुकी है।

गिरावट

फरवरी में कंपनी की बिक्री में आई गिरावट

बता दें कि फरवरी में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली थी। फरवरी में कंपनी मात्र 3,58,254 यूनिट बेच पाई जो पिछले साल फरवरी के मुकाबले 29 प्रतिशत कम हैं। फरवरी, 2021 में कंपनी ने 5,05,467 यूनिट बेची थीं। कंपनी की घरेलू बिक्री में भी 31.57 प्रतिशत गिरावट आई है और वह पिछले महीने घरेलू बाजार में मात्र 3,31,462 यूनिट बेच पाई। मोटरसाइकिल और स्कूटर दोनों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली।

इलेक्ट्रिक वाहन

न्यूजबाइट्स प्लस

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहती है। इसी क्रम में हीरो ने इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप एथर एनर्जी में 420 करोड़ रुपये के नए निवेश को मंजूरी दी है। बता दें कि एथर एनर्जी में हीरो के पहले से ही 34.8 फीसदी शेयर हैं। हीरो 2016 से एथर के शुरुआती निवेशकों में से एक रही है और कंपनी में सबसे बड़ी हिस्सेदार है।