नया यामाहा रे-ZR स्ट्रीट रैली स्कूटर भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत
दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा ने अपडेटेड रे-ZR स्ट्रीट रैली स्कूटर भारत में लॉन्च किया है। इसमें आंसर बैक फंक्शन फीचर पेश किया गया है। यह सुविधा राइडर को टर्न इंडिकेटर्स को फ्लैश करके और बीप बजाकर भीड़ भरे पार्किंग स्थल में स्कूटर को पहचानने में मदद करता है। इस फीचर को यामाहा Y-कनेक्ट ऐप पर बटन का उपयोग करके सक्रिय किया जा सकता है। यह स्कूटर आइस फ्लुओ-वर्मिलियन और मैट ब्लैक के साथ नए साइबर ग्रीन रंग में उपलब्ध होगा।
स्कूटर में जोड़ा गया है यह नया फीचर
यामाहा रे-ZR स्ट्रीट रैली को LED डेटाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ उतारा गया है, जो सड़क पर दूसरे वाहन चालकों को स्कूटर की उपस्थिति दर्शाने में मदद करता है। इसके साथ ही स्कूटर में ड्यूल-टोन सीट डिजाइन, ब्रश गार्ड, स्लीक मेटल प्लेट, फ्रंट टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और ब्लॉक पैटर्न टायर मिलते हैं। दोपहिया वाहन में साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, ऑटोमैटिक स्टॉप-एंड-स्टार्ट सिस्टम और Y-कनेक्ट BT कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 21-लीटर का स्टोरेज मिलता है।
इतनी है नए रे-ZR स्कूटर की कीमत
नए रे-ZR में मौजूदा मॉडल के समान 125cc, Fi ब्लू कोर इंजन और हाइब्रिड पावर असिस्ट की सुविधा दी है। यह 6,500rpm पर 8.2bhp की पावर और 5,000rpm पर 10.3Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) के साथ जोड़ा गया है, जो इसे तेज, आसान और साइलेंट स्टार्ट की सुविधा देता है। ट्रासंमिशन के लिए CVT के साथ जोड़ा है। इसकी कीमत 98,130 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो पिछले मॉडल से लगभग 2,000 रुपये महंगा है।