जीप कम्पास के नए वेरिएंट 16 सितंबर को होंगे लॉन्च, जानिए क्या होगा इनमें नया
वाहन निर्माता जीप भारतीय बाजार में 16 सितंबर को कम्पास लाइनअप का विस्तार करने के साथ किफायती वेरिएंट पेश करने जा रही है। वर्तमान में इसका केवल फोर-व्हील डाइव (4x4) संस्करण उपलब्ध है और अब इसका 2-व्हील ड्राइव (2WD) ऑटोमैटिक विकल्प पेश करने के साथ पूरी जीप कम्पास लाइनअप को एक नया ग्रिल और अलॉय व्हील मिलेंगे। बता दें, हाल ही में कंपनी ने BS6 फेज-II मानदंडों के चलते SUV का 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वर्जन बंद कर दिया था।
कंपनी पेश करेगी कम्पास के नए वेरिएंट
देश में पूरी जीप कम्पास रेंज अब केवल डीजल विकल्पों में आती है। पेट्रोल इंजन हटने से SUV अधिक कीमत के दायरे में पहुंच गई है। यही कारण है कि कंपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कम्पास में किफायती 2WD ऑटोमैटिक वर्जन ला रही है। अपडेटेड कम्पास रेंज स्पोर्ट से शुरू होगी, जिसे मानक 2WD मैनुअल पावरट्रेन के साथ बेचा जाएगा। इसके बाद एक नया कम्पास लॉन्गिट्यूड वेरिएंट लाइनअप में शामिल होगा और 2WD MT के साथ आएगा।
अनौपचारिक तौर पर शुरू हुई बुकिंग
कम्पास लॉन्गिट्यूड में एक ऑटोमैटिक वर्जन भी मिलेगा, जो 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा। इससे ऊपर एक नया लॉन्गिट्यूड प्लस वेरिएंट होगा, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही लॉन्गिट्यूड प्लस से ऊपर नया लिमिटेड वेरिएंट और लिमिटेड ब्लैक शार्क एडिशन भी पेश किया जाएगा। लाइनअप में सबसे ऊपर S वेरिएंट में वायरलेस चार्जिंग और 2WD ऑटोमैटिक का विकल्प मिलेगा। कुछ डीलर्स ने इन वेरिएंट्स के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है।