Page Loader
जीप कंपास के पेट्रोल वेरिएंट का अस्थायी रूप से बंद किया प्रोडक्शन 
जीप इंडिया ने कंपास के पेट्रोल वेरिएंट की बुकिंग लेना बंद कर दिया है (तस्वीर:ट्विटर@stevencreekcjdr)

जीप कंपास के पेट्रोल वेरिएंट का अस्थायी रूप से बंद किया प्रोडक्शन 

May 17, 2023
10:03 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता जीप ने अपनी कंपास के पेट्रोल वेरिएंट का उत्पादन अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है। रिपोर्ट के अनुसार, पेट्रोल मॉडल के मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट का प्रोडक्शन बंद किया है। साथ ही जीप इंडिया ने इसकी बुकिंग लेना बंद कर दी है। माना जा रहा है कि अमेरिकी कंपनी ने इसके इंजन को BS6 फेज-2 के हिसाब से अपग्रेड करने के लिए ऐसा किया है।

जीप कंपास डीजल 

जीप कंपास के डीजल मॉडल की जारी रहेगी बिक्री 

जीप ने पेट्रोल से संचालित जीप कंपास को स्पोर्ट, लिमिटेड (O) और मॉडल S (O) वेरिएंट में पेश किया था। SUV में 1.4-लीटर मल्टीएयर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160bhp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जीप इंडिया कंपास के डीजल वेरिएंट की बिक्री जारी रखेगी। इसमें लिमिटेड (O) और मॉडल S (O) वेरिएंट के साथ 4x4 सिस्टम का विकल्प भी मिलता है।