Page Loader
इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए तमिलनाडु में 1,200 करोड़ निवेश करेगी TVS, ओला को देगी टक्कर
TVS इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए तमिलनाडु में 1200 करोड़ निवेश करेगी।

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए तमिलनाडु में 1,200 करोड़ निवेश करेगी TVS, ओला को देगी टक्कर

लेखन अविनाश
Nov 24, 2021
02:02 pm

क्या है खबर?

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ने लगी है। TVS मोटर ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माण में निवेश करने का ऐलान किया है। भारतीय दोपहिया निर्माता ने अपनी इलेक्ट्रिक वाहन के निर्माण में सुविधा प्रदान करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ओला इलेक्ट्रिक तमिलनाडु में अपनी फ्यूचर फैक्ट्री खोलने के लिए पहले ही निवेश कर चुकी है और यह दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है।

जानकारी

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की उपस्थिति में हुआ समझौता

राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने और भविष्य की तकनीकों पर काम करने के लिए TVS मोटर्स 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस संबंध में कोयंबटूर में तमिलनाडु निवेश सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की उपस्थिति में इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

लाभ

निवेश से होगा छोटे और मध्यम उद्योगों को लाभ

मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) के तहत TVS मोटर कंपनी ने फ्यूचर टेक्नोलॉजीज और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में अगले चार साल में 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। TVS मोटर ने एक बयान में कहा कि इस निवेश से मुख्य रूप से नए उत्पादों के डिजाइन, विकास, निर्माण और इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में क्षमता को बढ़ाएगा। तमिलनाडु में TVS मोटर के निवेश से कंपनी से जुड़े छोटे और मध्यम उद्योगों पर भी महत्वपूर्ण और लाभकारी प्रभाव पड़ेगा।

जानकरी

TVS लॉन्च कर चुकी है i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर

वर्तमान में TVS मोटर के पास EV श्रेणी में केवल एक इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS i-क्यूब है। इसे पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया गया था और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.24 लाख रुपये है। फिलहाल यह देश भर के 33 शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। TVS का यह स्कूटर एथर 450X और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक जो जबरदस्त टक्कर देता है। सितंबर में TVS ने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की 766 यूनिट बेचीं, जो बजाज चेतक इलेक्ट्रिक से काफी अधिक है।

फीचर्स

स्कूटर में दिए गए हैं कई फीचर्स

TVS i-क्यूब के फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक, रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम, Q-park असिस्ट के साथ-साथ बेहतर हैंडलिंग के लिए रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें 2.25kWh की बैटरी और 4.4kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। यह सेटअप 140Nm का टार्क जनरेट करता है। ईको मोड में स्कूटर का टॉप-स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है और 75 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज प्रदान करता है।