
नया TVS जुपिटर 125 की मिली पहली झलक, जानिए क्या होगा बदलाव
क्या है खबर?
TVS मोटर स्कूटर सेगमेंट में स्थिति को और मजबूत करने के लिए अपने लोकप्रिय जुपिटर 125 का अपडेटेड मॉडल ला रही है।
हाल में ही दोपहिया वाहन निर्माता ने इसका एक टीजर जारी किया है, जिसके स्टाइल, पावर और परफॉर्मेंस के लिहाज से पहले से बेहतर होने का दावा किया गया है।
तस्वीर में आगामी TVS जुपिटर 125 के बारे में कुछ और जानकारी सामने आई हैं। यह स्कूटर त्योहारी सीजन के आस-पास दस्तक दे सकता है।
डिजाइन
ऐसा हाेगा नए जुपिटर का लुक
टीजर में नए TVS जुपिटर की सिंगल-पीस सीट और सिंगल-पीस रियर पिलियन ग्रैब रेल दिखाई गई है और कॉपर शेड नजर आया है, जो इसका एक रंग विकल्प हो सकता है।
डिजाइन के लिहाज से जुपिटर 110 से स्टाइलिंग एलिमेंट्स उधार लिए जा सकते हैं। इसमें स्लीक हॉरिजॉन्टल LED DRL, स्लीक LED टर्न इंडिकेटर्स और LED टेललाइट्स मिलने की संभावना है।
स्कूटर 12-इंच के पहिये, आगे पेटल डिस्क ब्रेक, फ्रंट फ्यूल फिलर कैप और अधिक अंडरसीट स्टोरेज के साथ आएगा।
पावरट्रेन
कैसा होगा जुपिटर का पावरट्रेन?
नए मॉडल में 125cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन होगा। iGO असिस्ट के बिना यह इंजन 8bhp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क देता है।
iGo असिस्ट और CVT के साथ यह 8.44bhp की पावर और 11.1Nm टॉर्क देता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन को सपोर्ट करने वाले TFT क्लस्टर मिलने की उम्मीद है।
इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 80,640-91,821 रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है। यह होंडा एक्टिवा 125, सुजुकी एक्सेस, हीरो डेस्टिनी 125 को टक्कर देगा।