नई टाटा सफारी और हैरियर भी भारत NCAP क्रैश टेस्ट में शामिल, परिणामों का इंतजार
टाटा मोटर्स की हाल ही में पेश हुई हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट को भारत न्यू कार असिस्टेंस प्रोग्राम (NCAP) में क्रैश टेस्ट के लिए चुना गया है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों SUVs को क्रैश टेस्ट के लिए पहले ही भेजा जा चुका है और अब नतीजों का इंतजार है। टाटा की ये गाड़ियां देश की अन्य कार निर्माताओं की टेस्ट के लिए चुनी गई 30 से अधिक कारों के रोस्टर का हिस्सा हैं।
SUVs में मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स
नई हैरियर और सफारी OMEGARC प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं, जो लैंड रोवर के D8 आर्किटेक्चर से लिया गया है। SUVs में सेफ्टी के लिए मानक रूप से 6 एयरबैग मिलते हैं, जबकि हाई-एंड वेरिएंट में एक घुटने वाला एयरबैग भी दिया है। साथ ही लेवल-1 ADAS तकनीक के साथ सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, रोलओवर मिटिगेशन, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर की सुविधा दी गई है।
भारत NCAP में होंगे ये टेस्ट
भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 64 किमी/घंटा की गति पर फ्रंटल ऑफसेट बैरियर टेस्ट, साइड इम्पैक्ट, पैदल यात्री सुरक्षा टेस्ट और 3 स्टार से अधिक सुरक्षित कारों के लिए साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट शामिल हैं। मारुति सुजुकी ने अपनी 3 कारें बलेनो, ब्रेजा और ग्रैंड विटारा को इस टेस्ट के लिए भेजा है। हुंडई ने भी इस क्रैश टेस्ट के लिए अपनी कारें भेजी हैं, लेकिन नामों को खुलासा नहीं किया।