
नई टाटा सफारी और हैरियर 17 नवंबर को होंगी लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई सफारी और हैरियर SUV से पर्दा उठा था। अब कार निर्माता ने इन गाड़ियों की आधिकारिक लॉन्चिंग तारीख का ऐलान कर दिया है।
कंपनी 17 अक्टूबर को फेसलिफ्टेड सफारी और हैरियर को बाजार में लॉन्च करेगी। दोनों गाड़ियों के लिए पिछले सप्ताह की 25,000 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग शुरू कर दी गई थी।
कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर अपडेट के साथ इन्हें 2.0-लीटर डीजल इंजन में उतारा जाएगा।
टाटा सफारी
इन फीचर्स से लैस है नई सफारी
टाटा सफारी फेसलिफ्ट में फ्रंट फेस को नई ग्रिल, हेडलाइट और फॉग लाइट के लिए अपडेटेड केसिंग के साथ नया लुक दिया गया है।
इसमें बैलकम और गुडबॉय फंक्शन के साथ लंबी DRLs लाइट बार, पीछे की तरफ स्ट्रेच्ड लाइट बार और आकर्षक अलॉय व्हील दिए हैं।
केबिन में JLB साउंड मोड्स के साथ एक नई 12.3-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10-इंच का ऑल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मूड लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
टाटा हैरियर
इन सुविधाओं के साथ आएगी नई हैरियर
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को भी अब आकर्षक स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें फेशिया पर एक अपडेटेड ग्रिल, हेडलाइट और फॉग लाइट के लिए एक नई वर्टिकल हाउसिंग दी गई है।
सफारी की तरह ही बैलकम और गुडबॉय फंक्शन के साथ स्ट्रेच्ड DRL लाइट बार और स्ट्रेच्ड टेललाइट LED बार, नए डिजाइन के अलॉय व्हील मिलते हैं।
इसके केबिन में नया 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-स्पीकर JLB साउंड सिस्टम दिया है।