नई स्कोडा कोडियाक के डिजाइन का हुआ खुलासा, कंपनी ने जारी किया टीजर
कार निर्माता स्कोडा ने अपनी नई कोडियाक SUV का एक टीजर जारी किया है। तस्वीरों के जरिए कंपनी ने आगामी SUV के बारे में जानकारी दी है। इनमें नई स्कोडा कोडियाक का एक शार्प डिजाइन नजर आता है। इस गाड़ी को 4 अक्टूबर को वैश्विक स्तर पर पेश किया जाएगा और इसके बाद इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है। इससे पहले भी गाड़ी के प्रोटोटाइप को नई स्कोडा सुपर्ब के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
ऐसा है नई कोडियाक का डिजाइन
नई स्कोडा कोडियाक की ताजा तस्वीरों में बोहेमियन क्रिस्टल प्रेरित डिजाइन शैली नजर आती है। इसमें क्रोम एलिमेंट्स से हाइलाइट के साथ वर्टिकल स्लेटेड शार्प फ्रंट ग्रिल और नया तराशा हुआ बंपर मिलता है। साथ ही गाड़ी में ग्रिल के किनारे पर इंटीग्रेटेड DRLs, शार्प हेडलैंप, C-आकार के LED टेललाइट्स और टेलगेट पर स्लीक लाइटबार भी दिया है। इसके केबिन में 10.25-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 13-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्मार्ट डायल सहित कई अन्य फीचर्स होंगे।
नई कोडियाक में मिलेंगे कई पावरट्रेन का विकल्प
नई स्कोडा कोडियाक MQB Evo प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसमें 1.5-लीटर TSI पेट्रोल, 2.0-लीटर TSI पेट्रोल और 2.0-लीटर TDI डीजल इंजन सहित अन्य कई पावरट्रेन का विकल्प मिलने की संभावना है। SUV में ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक यूनिट का विकल्प होगा। लेटेस्ट कार के अंदर मौजूदा मॉडल से अधिक स्पेस भी होगा। भारत में यह गाड़ी अगले साल 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरुआती कीमत के आस-पास लाॅन्च की जा सकती है।