
2024 स्कोडा सुपर्ब और कोडिएक के इंटीरियर का हुआ खुलासा, अगले साल होंगी पेश
क्या है खबर?
स्कोडा ने अपनी नई सुपर्ब और कोडिएक के नए डैशबोर्ड का खुलासा किया है। दोनों कारों में बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1.25-इंच डायगोनल वाली बिल्ट-इन स्क्रीन, 3 रोटरी डायल के साथ बटन दिए गए हैं।
गाड़ियों में दो बाहरी रोटरी पुश-बटन आंतरिक तापमान के साथ ड्राइवर और सामने वाले यात्री के लिए सीट हीटिंग/वेंटिलेशन को कंट्रोल करते हैं।
साथ ही सेंटर में वॉल्यूम, पंखे की गति, हवा की दिशा, स्मार्ट AC और ड्राइविंग मोड जैसे फंक्शन शामिल हैं।
बदलाव
केबिन में ये किए गए हैं बदलाव
इन गाड़ियों के इंफोटेनमेंट की बात करें तो 2024 सुपर्ब और कोडिएक में 13-इंच की टचस्क्रीन के साथ 10-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड-अप डिस्प्ले मिलता है।
लेटेस्ट कारों में मौजूदा मॉडल की तुलना में सबसे बड़े बदलाव के तौर पर गियर सिलेक्टर को स्थिति को बदला गया है।
अब इसे स्टीयरिंग व्हील कॉलम में स्थानांतरित कर दिया है, जिससे नई स्कोडा में आगे की सीटों के बीच काफी खाली स्पेस मिलेगा।
ICE
दोनों हो सकती हैं कंपनी के आखिरी ICE मॉडल
नई स्कोडा सुपर्ब और कोडिएक में LED एम्बिएंट लाइटिंग स्ट्रिप, रियरव्यू मिरर में USB-C पोर्ट के साथ 15W पर स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी गई है।
इनमें एक आइस स्क्रेपर, मसाज सीटें और पॉलिएस्टर से बनी अपहोल्स्ट्री मिलती है।
दोनों गाड़ियां अगले साल बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी और ये कंपनी की आखिरी नई ICE कारें हो सकती हैं।
नई सुपर्ब भारत में 35 लाख रुपये और कोडिएक 40 लाख रुपये के आस-पास कीमत पर आ सकती है।