भारत में जल्द लॉन्च होंगी मर्सिडीज की ये गाड़ियां, जानिए इनके फीचर्स
दिग्गज वाहन निर्माता मर्सिडीज इस साल भारत में अपनी पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए कई बेहतरीन गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। खबर है कि कंपनी मई तक तीन बेहतरीन गाड़ियां C-क्लास, AMG-GT और मेबैक S क्लास भारतीय बाजार में उतारने वाली है। इन गाड़ियों को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चूका है जिससे इनके डिजाइन और फीचर्स का पता चलता है। आइए, इन गाड़ियों की खासियत जानते हैं।
मर्सिडीज C-क्लास
रिपोर्ट्स की मानें तो मर्सिडीज-बेंज C-क्लास को मई में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें एक ढलान वाली छत, तराशा हुआ बोनट, ADAS के लिए एक बड़ा ग्रिल हाउसिंग सेंसर, बड़े एयर वेंट्स और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। बता दें कि इसमें पहला 2.0-लीटर डीजल इंजन होगा, जो 147.5hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
मर्सिडीज मेबैक S-क्लास
मर्सिडीज-बेंज जून तक अपनी S-क्लास सेडान के तहत मेबैक कार को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसे ट्विन टर्बो V8 पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी जो 500Nm तक पीक टॉर्क बनाने में सक्षम है। फाचर्स की बात करें तो इसमें वेन्टीलेटेड सीटों के साथ 5-सीटर केबिन, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटो-क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल दिए गए हैं। भारत में इसे लगभग 2.5 करोड़ रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
मर्सिडीज AMG GT ब्लैक सीरीज
मर्सिडीज ने पिछले साल ही अपनी AMG कार को भारत में लॉन्च किया था। अब इसके GT ब्लैक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी है। यह दुनिया की सबसे शक्तिशाली टर्बोचार्ज्ड चार-सिलेंडर इंजन सीरीज प्रोडक्शन कार होगी। यह कार 270 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है। इसमें ड्राइवर की सुविधा के लिए छह ड्राइविंग मोड- कम्फर्ट, इंडिविजुअल, रेस, स्लिपरी, स्पोर्ट और स्पोर्ट+ दिए गए हैं। इसकी कीमत करीब 90 लाख रुपये हो सकती है।
भारत में खूब पसंद की जा रही हैं मर्सिडीज की गाड़ियां
मर्सिडीज की पिछले साल की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार भारत में लग्जरी कार सेगमेंट की बिक्री में कंपनी ने 40 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया है। मर्सिडीज-बेंज ने पिछले साल 11,242 यूनिट लग्जरी कारों की बिक्री करते हुए 2020 की तुलना में बिक्री में 42.5 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। बता दें कि कंपनी इस साल भारतीय बाजार में 10 नई गाड़ियां लॉन्च करने की योजना बना रही है।