Page Loader
पिछले साल लग्जरी सेगमेंट में रहा मर्सिडीज बेंज का दबदबा, बेचे इतने वाहन
पिछले साल लग्जरी सेगमेंट में रहा मर्सिडीज बेंज का दबदबा

पिछले साल लग्जरी सेगमेंट में रहा मर्सिडीज बेंज का दबदबा, बेचे इतने वाहन

लेखन अविनाश
Jan 13, 2022
01:30 pm

क्या है खबर?

जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने 2021 की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार भारत में लग्जरी कार सेगमेंट की बिक्री में कंपनी ने 40 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया है। मर्सिडीज-बेंज ने पिछले साल 11,242 यूनिट लग्जरी कारों की बिक्री की। 2020 की तुलना में कंपनी को बिक्री में 42. 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह लगातार सातवां साल है जब कंपनी भारत में टॉप लग्जरी कार विक्रेता रही है।

नई गाड़ियां

कंपनी की परफॉरमेंस कार की रही सबसे अधिक मांग

भारतीय बाजार में पिछले साल मर्सिडीज-बेंज ने 13 नई गाड़ियों को लॉन्च किया था। कंपनी ने रिटेल ऑफ द फ्यूचर बिजनेस मॉडल भी पेश किया था। बिक्री की बात करें तो पिछले साल कंपनी की परफॉरमेंस कारों की सबसे अधिक मांग रही और अपनी AMG लाइनअप की मदद से मर्सिडीज ने पिछले साल इस सेगमेंट में 101 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। दूसरी तरफ कंपनी की G-क्लास और S-क्लास की भी खूब डिमांड रही।

योजना

क्या है कंपनी की योजना?

एक रिपोर्ट में कंपनी ने दावा किया है कि आने वाले समय में वह भारत में अपनी लाइनअप का विस्तार करने के लिए 12 नई AMG गाड़ियां लॉन्च करेगी। बता दें कि मर्सिडीज A45 S पिछले साल भारत में लॉन्च की गई कंपनी की आखिरी AMG थी। इस साल की लॉन्चिंग की बात करें तो कंपनी 2022 में भारतीय बाजार में 10 नयी गाड़ियां लॉन्च करने की योजना बना रही है।

अपकमिंग कार

जल्द आने वाली है कंपनी की EQS इलेक्ट्रिक कार

लग्जरी वाहन निर्माता मर्सिडीज देश में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक कार EQS की पेशकश करने वाली है। जानकारी के मुताबिक इसे 2022 की आखिरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। खास बात यह है कि मर्सिडीज EQS इलेक्ट्रिक कार कंपनी की देश में पहली स्थानीय रूप से बनने वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार होगी। बता देब कि भारत में EQS EV की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसे कई बार स्पॉट किया जा चुका है।

फीचर्स

मर्सिडीज EQS के फीचर्स

वैश्विक बाजार में उपलब्ध मॉडल के अनुसार इसमें दो तरह का बैटरी पैक दिया गया है। पहला 78kWh का बैटरी पैक है, जबकि दूसरा 90kWh बैटरी पैक है। इसके अलावा यह दो वेरिएंट में भी आता है। पहला वेरिएंट EQS 450 है जो 333hp का पावर जनरेट करता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट EQS 580 4MATIC है, जो 523hp के पावर आउटपुट और ऑल-व्हील-ड्राइव के साथ आता है। भारत में इसकी कीमत लगभग 1.7 करोड़ रुपये से शुरू होगी।