नई महिंद्रा XUV300 का लॉन्च से पहले इंटीरियर लीक, सामने आईं तस्वीरें
क्या है खबर?
भारत में सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय SUVs में से एक महिंद्रा XUV300 सितंबर में अपने फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च होने वाली है।
लॉन्च से पहले ही कई मीडिया रिपोर्ट में इसके इंटीरियर की तस्वीरें सामने आ गई हैं।
कुछ समय पहले महिंद्रा ने इस कार का एक टीजर जारी किया था, जिसमें इसके बाहरी लुक्स पर सस्पेंस बनाया गया था। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें कोई बड़े बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।
लोगो
स्टीयरिंग व्हील पर दिखा नया लोगो
रिपोर्ट्स में लीक हुईं XUV300 फेसलिफ्ट मॉडल के इंटीरियर की तस्वीरों में इसके स्टीयरिंग व्हील पर महिंद्रा का नया लोगो देखा जा सकता है। गौरतलब है कि कंपनी अपनी सभी पैसेंजर कारों को नये लोगो के साथ लाने की योजना में लगी हुई है।
हालांकि, पुराना लोगो महिंद्रा के कमर्शियल वाहनों के लिए इस्तेमाल में जारी रहेगा।
इस लोगो के साथ कंपनी अपने पैसेंजर वाहनों को एक विशिष्ट प्रीमियम ब्रांड पहचान देना चाहती है।
इंटीरियर
क्या हैं इसके इंटीरियर की खास बातें?
इस मॉडल में अधिक महत्व लोगो पर दिया गया है। हालांकि, अंदर कुछ छोटे-मोटे बदलाव भी हो सकते हैं, लेकिन इसका अधिकांश भाग मौजूदा मॉडल जैसा ही दिखाई पड़ता है।
XUV300 की चौड़ाई और केबिन स्पेस काफी अच्छे हैं, जो सेगमेंट में सबसे लंबे व्हीलबेस के कारण संभव है।
इनके अलावा इसकी कुछ प्रमुख विशेषताओं में प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, डुअल-टोन ब्लैक और बेज डैशबोर्ड, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सनग्लास होल्डर आदि शामिल हैं।
इंजन
इस इंजन के साथ आ सकती है यह SUV
जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा ने ऑटो एक्सपो 2020 में XUV300 को 1.2 लीटर m-स्टैलियन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया था, जो अब जल्द ही इस कार में देखने को मिलने वाला है। यह इंजन 130bhp की पावर और 230Nm का टॉर्क बना सकेगा।
मौजूदा XUV300 में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 106bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
महिंद्रा सितंबर में ही XUV300 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट XUV400 भी लॉन्च कर सकती है। यह भारत में लॉन्च होने वाली महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक SUV होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों कारों के लुक्स में मामूली अंतर ही देखने को मिलेगा।
आपको याद दिला दें कि 15 अगस्त को महिंद्रा ने अपनी पांच SUVs दुनिया के सामने पेश की थीं। इनकी बिक्री दो नए उप-ब्रांड XUV.e और BE के माध्यम से की जाएगी।