
ऑटो एक्सपो 2023 में इन गाड़ियों से हटेगा पर्दा, लंबे समय से हो रहा इंतजार
क्या है खबर?
साल 2020 के बाद भारत का सबसे बड़ा मोटर शो ऑटो एक्सपो अब अगले साल जनवरी में होने जा रहा है। इस दौरान सभी कंपनियों के अपकमिंग मॉडल्स की झलक दिखेगी।
यहां हम आपको इस ऑटो एक्सपो में पेश होने वाली कुछ कारों के बारे में बता रहे हैं, जिनका इंतजार भारतीय ऑटो प्रेमियों के बीच बड़ी बेसब्री से हो रहा है।
गौरतलब है कि यह एक्सपो 2023 ग्रेटर नोएडा में 13 से 18 जनवरी के बीच लगेगा।
#1
मारुति सुजुकी जिम्नी
पैसेंजर सेगमेंट की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी इस ऑटो एक्सपो में अपनी पांच दरवाजों वाली जिम्नी की पेशकश करेगी। कंपनी वैश्विक बाजारों में इस कार के दो दरवाजों वाले मेड इन इंडिया वेरिएंट की बिक्री पहले से कर रही है।
मारुति इस बात के संकेत दे चुकी है कि इसके नये वेरिएंट को भारत में भी बिक्री के लिये उपलब्ध कराया जाएगा। देश में इस दमदार SUV की टक्कर महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से होगी।
#2
मारुति बलेनो क्रॉस
मारुति भारत में नई कॉम्पैक्ट साइज ब्रेजा और मिड साइज SUV ग्रैंड विटारा लेकर आ चुकी है। इसी सीरीज में कंपनी जल्द ही अपनी बलेनो को भी SUV मॉडल में लेकर आने की तैयारी में है। इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है।
मारुति सबसे पहले इसकी पेशकश अगले साल ऑटो एक्सपो में करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स में इसे बलेनो क्रॉस नाम दिया गया है। हालांकि कंपनी ने आंतरिक रूप से इसे YTB कोडनेम दिया है।
#3
महिंद्रा की पांच दरवाजों वाली थार
महिंद्रा अगले साल अपनी दमदार ऑफ रोड SUV थार को अपडेट करने वाली है। कंपनी इस कार को पांच दरवाजों के साथ लॉन्च करेगी।
इसके नए वेरिएंट को हाल ही में देश में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। महिंद्रा लॉन्च से पहले ऑटो एक्सपो में ही अपनी इस नई थार से पर्दा उठाएगी।
आपको बता दें कि इसके फेसलिफ्ट मॉडल की लॉन्चिंग के बाद से इसकी बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।
#4
MG की दो दरवाजों वाली एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार
MG मोटर इंडिया एक एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार तैयार कर रही है, जो इसकी साझेदार कंपनी वुलिंग्स के एयर मॉडल पर आधारित है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑटो एक्सपो 2023 में इससे पर्दा उठाये जाने की संभावना है।
हाल ही में इसे इंडोनेशिया में पेश किया गया था। कथित तौर पर नए मॉडल में लगभग 20kWh से 25kWh की बैटरी पैक क्षमता होने की संभावना है, जो कि 150 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेंज दे सकेगी।
#5
किआ कार्निवाल फेसलिफ्ट
रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे हैं कि ऑटो एक्सपो 2023 में किआ अपनी कार्निवाल का नया फेसलिफ्ट मॉडल पेश करेगी।
दरअसल, इस लग्जरी कार का नया मॉडल पिछले दो साल से भी अधिक समय से कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसे अब हाल ही में फिर से अपडेट किया गया है।
भारत में नई जनरेशन कार्निवाल के मौजूदा 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ ही लॉन्च होने की संभावना है।