महिंद्रा स्कॉर्पियो-N की रिकॉर्ड बुकिंग, आधे घंटे में एक लाख से ज्यादा यूनिट्स बुक
क्या है खबर?
पिछले महीने महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई स्कॉर्पियो-N को भारतीय बाजार में उतारा था। इस दमदार SUV का इंतजार ग्राहकों को लंबे समय से था।
आज कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक मात्र 21,000 रुपये देकर इसे नजदीकी डीलरशिप या कंपनी की वेबसाइट से बुक करा रहे हैं।
कंपनी ने बताया कि स्कॉर्पियो-N की बुकिंग्स ने महज 30 मिनट में ही एक लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार कर लिया।
जानकारी
इस तारीख से मिलेगी स्कॉर्पियो-N की डिलीवरी
आज से बुक हो रही स्कॉर्पियो-N की डिलीवरी पर कंपनी ने कहा है कि यह कार ग्राहकों तक 26 सितम्बर से पहुंचनी शुरू हो जाएगी। हालांकि, महिंद्रा पहले ही साफ कर चुकी है कि वह इस साल सिर्फ 20,000 यूनिट्स की डिलीवरी ही कर पाएगी।
डिजाइन
आकार में अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी SUV है नई स्कॉर्पियो-N
स्कॉर्पियो-N के साइज की बात की जाए तो यह 4662mm लंबी, 1917mm चौड़ी और 1857mm ऊंची है। इसमें 2750mm का व्हील बेस और 187mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।
डिजाइन के मामले में नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को बॉक्सी लुक दिया गया है, जिसमें वर्टिकल स्लैट्स के साथ नए डिजाइन के ग्रिल, मस्कुलर बोनट, बम्पर-माउंटेड LED DRLs और बड़ा एयर डैम दिया गया है।
इसमें ट्विन-LED हेडलैंप और फॉग लैंप्स मिलते हैं।
यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी बड़ी है।
इंजन
कार में मिलेगी 4X4 की सुविधा
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N में दो इंजन विकल्प मिलते हैं। पहला 2.0 लीटर m-स्टैलियन पेट्रोल इंजन है, जो 200bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। दूसरा 2.2 लीटर m-हॉक डीजल इंजन है, जो हायर वेरिएंट में 172bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क देता है।
इन दोनों ही इंजन विकल्प में छह स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि, ऑल व्हील ड्राइव (4X4) सिस्टम की सुविधा इसके डीजल वेरिएंट में ही दी गई है।
फीचर्स
इस SUV में मिलते हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के इंटीरियर में डुअल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वर्टिकल AC वेंट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ छह या सात सीटों वाला केबिन दिया गया है।
इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आठ इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और सोनी का 12 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा स्कॉर्पियो-N में एलेक्सा वॉयस असिस्ट का फीचर भी मिलता है।
सुरक्षा के लिहाज से इसमें और भी कई तरह के फीचर्स मिलते हैं।
कीमत
स्कॉर्पियो-N के मुख्य वेरिएंट्स की कीमतें
स्कॉर्पियो-N के बेस वेरिएंट Z2 पेट्रोल (मैन्युअल) की एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है और Z6 डीजल (मैन्युअल) वेरिएंट की शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपये है।
इसके Z4 पेट्रोल ऑटोमेटिक की कीमत 15.54 लाख रुपये और डीजल ऑटोमेटिक की 15.95 लाख रुपये है।
इस SUV के टॉप वेरिएंट छह सीटर पेट्रोल ऑटोमेटिक के लिए आपको 21.15 लाख रुपये और छह सीटर डीजल ऑटोमेटिक के लिए 21.75 लाख रुपये (एक्स शोरूम) चुकाने पड़ेंगे।